महाकुंभ में विस्मयकारी तस्वीर कर रही अचंभित , लेकिन काबिलेतारीफ पहल , सुल्तानपुर कारागार के बंदियों को कराया गया अमृत स्नान।

0 237

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

महाकुम्भ के पवित्र संगम के जाप से बन्दियों द्वारा जेल में किया अमृत स्नान। इस बात की जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से जिला कारागार सुलतानपुर द्वारा मीडिया को दिया गया।

- Advertisement -

कारागार मन्त्री दारा सिंह चौहान, प्रमुख सचिव अनिल कुमार गर्ग व पुलिस महानिदेशक पी०वी०रामाशास्त्री कारागार के द्वारा दिये गये निर्देश पर कारागार मंत्री द्वारा माडल जेल लखनऊ में महाकुम्भ के जल से स्नान करा कर शुभारंभ किया गया। जिला कारागार सुलतानपुर में भी तीर्थराज प्रयाग महाकुम्भ से लाये गये पवित्र संगम के जल से बन्दियों द्वारा स्नान किया गया। गौरतलब हो कि इस आयोजन के लिए कारागार अधीक्षक प्रांजिल अरविन्द द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी तथा संगम से मंगाये गये पवित्र जल को सुरक्षित तरीके से एक बड़े घड़े (कलश) में सुरक्षित रखते हुये एक बड़ा कुंड निर्मित कराया गया जिसमें पानी आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी तथा इसी बड़े कुड में वैदिक रीति रिवाज, मंत्रोच्चार एवम् कलश स्थापना के उपरांत संगम के पवित्र जल को प्रवाहित किया गया जिसमें निरुद्ध लगभग सभी बन्दियों को अमृत स्नान करने का विशेष सौभाग्य प्राप्त हुआ। सभी अहातों / बैरकों मे सुंदरकाण्ड का पाठ, भजन कीर्तन किया गया।इस कार्यक्रम को लेकर महिला बैरक में भी निरुद्ध महिला बन्दियों के मध्य अभूतपूर्व उत्साह एंव खुशी की लहर देखी गई। गंगा जल से अमृत स्नान के उपरांत बन्दियों ने अपने देश, समाज व परिजनों की कुशलता के साथ कारागार से रिहा होने की प्रार्थना की तथा कारागार से रिहा होने बाद एक अच्छे नागरिक के रुप में समाज की मुख्य धारा से जुड़कर जीवन यापन करने की शपथ भी ली।