सुल्तानपुर न्यूज़ :- महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए भोजन, जल और अब शिशुओं के लिए दूध का यूनीक फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा वितरण।

0 26

- Advertisement -

**महाकुंभ में यूनीक फाउंडेशन सुल्तानपुर की सेवा: श्रद्धालुओं के लिए भोजन, जल और अब शिशुओं के लिए दूध वितरण*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

यूनीक फाउंडेशन सुल्तानपुर की टीम पिछले चार दिनों से महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्वागत कर रही है। संस्था के समर्पित कार्यकर्ताओं ने नि:स्वार्थ भाव से श्रद्धालुओं को भोजन और जल उपलब्ध कराया, जिससे तीर्थयात्रियों को राहत मिली। इसी बीच, संस्था की अध्यक्ष अनुपमा द्विवेदी ने टीम के सदस्यों से चर्चा की और महसूस किया कि भोजन और पानी की उपलब्धता तो सुनिश्चित की जा रही है, लेकिन मां की गोद में छोटे शिशुओं के लिए दूध की समस्या उत्पन्न हो रही है।

इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए, संस्था ने आज 120 लीटर दूध का नि:शुल्क वितरण किया। जब माताओं को अपने शिशुओं के लिए दूध मिला, तो उनकी आंखों में आंसू छलक आए। एक मां ने भावुक होकर कहा, *”मैं पिछले तीन दिनों से अपने बच्चे को केवल गर्म पानी पिलाने पर मजबूर थी। भगवान ने मेरी पुकार सुन ली और अब मेरा बच्चा दूध पी सकेगा।”*

संस्था के इस मानवीय प्रयास से न केवल शिशुओं को पोषण मिला, बल्कि कई परिवारों को संबल भी मिला। श्रद्धालुओं ने इस पहल के लिए यूनीक फाउंडेशन का आभार प्रकट किया और इसकी सेवा भावना की सराहना की।

*यातायात प्रबंधन में भी अहम भूमिका*
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यूनीक फाउंडेशन की टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग दिया। संस्था के सदस्यों ने लोगों को सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया और जाम में फंसे लोगों की सहायता की।

इस सेवा कार्य में संस्था की सक्रिय सदस्य *कोमल राठौर, मीनाक्षी त्रिपाठी, स्वयं मिश्रा, खुशी तिवारी, रीता सुनील, मानसी, विकास, अनुज* सहित कई अन्य स्वयंसेवक शामिल हुए।

यूनीक फाउंडेशन सुल्तानपुर द्वारा किए गए इन नेक कार्यों ने महाकुंभ में सेवा की नई मिसाल पेश की है। संस्था की यह पहल न केवल जरूरतमंदों की सहायता कर रही है, बल्कि समाज में सेवा और परोपकार की भावना को भी प्रोत्साहित कर रही है।