सुल्तानपुर न्यूज़ :- अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो युवक लखनऊ रेफर।
*अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो युवकों को मारी टक्कर, लखनऊ रेफर।*
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
कूरेभार,सुलतानपुर।* प्रयागराज से अयोध्या राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर स्थित ग्राम सभा सेऊर मोड के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक हुए गंभीर रूप से हुए घायल। बीती रात भीषण कोहरे के बाद भी सुलतानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार अज्ञात बस ने बाइक सवार दो युवकों को मारी जोरदार टक्कर। सूचना पर पहुंची कूरेभार पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को भेजा अस्पताल। दुघटना में घायल कूरेभार बाजार निवासी दो युवकों की हालत गंभीर, चिकित्सकों ने किया लखनऊ रेफर। बाइक सवार दोनों घायल कूरेभार के लक्ष्मी मार्केट निवासी अजय कुमार अग्रहरि (32) वर्ष और कूरेभार कस्बा निवासी पिंटू सुदर्शन (24) वर्ष की हालत बताई जा रही गंभीर। लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा घायल युवकों का इलाज। कूरेभार थाना क्षेत्र की घटना।