सुलतानपुर-शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती व आजाद हिंद फौज की पहली महिला कैप्टन डॉ लक्ष्मी सहगल की पुण्य तिथि पर SFI ,DYFI ने किया कार्यक्रम

0 256

- Advertisement -

सुलतानपुर-शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती व आजाद हिंद फौज की पहली महिला कैप्टन डॉ लक्ष्मी सहगल की पुण्य तिथि पर SFI ,DYFI ने किया कार्यक्रम

SFI ,DYFI ऑल इंडिया लायर्स यूनियन के साथियों ने शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती और आजाद हिंद फौज की पहली महिला कैप्टन डॉ लक्ष्मी सहगल की पुण्य तिथि पर बस अड्डा स्थित जिला कार्यालय से जलूस निकालकर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और डॉ लक्ष्मी सहगल की याद में तिकोनिया पार्क में पौधरोपण किया ।
SFI संग़ठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह और भारत की जनवादी नौजवान सभा के सचिव मण्डल के साथी शंशाक पांडेय ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और ऐसे में हम छात्रों युवाओं की यह जिम्मेदारी है कि शहीदों के सपनों का भारत का निर्माण करने का काम हम करें । आज जिस तरीके से भारत देश के अंदर हिन्दू-मुस्लिम, दलित-सवर्ण की आपसी जंग छिड़ी है ये वास्तव में हमारा वो हिंदुस्तान नही है जिसके लिए चन्द्रशेखर आजाद , भगतसिंह , अशफाक विस्मिल आदि जैसे क्रांतिकारीयो ने सहादते दी । थी देश को आज पुनः फासीवादी ताकतों द्वारा अंदर खोखला किया जा रहा है । हम अपने को क्रन्तिकारी विरासत मानते हैं इसलिए हम अपनी पूरी ताकत के साथ ऐसी फासीवादी ताकतों को नाकाम करने की कोशिश जारी रखेंगे और शहीदों के सपनों को साकार करने तक लड़ेंगे ।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष दिव्यांग, जिला मंत्री राजीव तिवारी , सौरभ मिश्र , मानवेंद्र तिवारी , विजय ,विशाल , सलिल धुरिया , शिवम , प्रत्युष , लकी , सुनील , आदर्श , व कई साथी रहे उपस्थित ।

- Advertisement -