सुलतानपुर-जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित-जिलाधिकारी

0 270

- Advertisement -

जनपद में अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित-जिलाधिकारी।
सामाजिक संगठनों एवं स्वयं सेवी संगठनों द्वारा गोवंशों के संरक्षण हेतु आर्थिक सहायता की अपील।

सुलतानपुर 23 जुलाई/पर्यावरण संतुलित बनाये रखने एवं अधिक वर्षा के दृष्टि से जनपद में वृक्षारोपण अत्यन्त आवश्यक है। वृक्षारोपण कार्य में सभी सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि का सहयोग अपेक्षित है तथा गोवंश आश्रय स्थल में गोवंशों के संरक्षण हेतु आर्थिक सहयोग भी दिये जाने की अपील की गयी।
उक्त विचार जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित वृक्षारोपण सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि से व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जनपद में कम से कम 10 लाख सीड बम तैयार करवा कर जनपद को हरा-भरा करवाना है। इसके लिये सभी संस्थाओं/संगठनों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में आप सब काम करते हैं, तो वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सीड बम तैयार कराकर गोमती नदी के दोनों किनारे उपयुक्त खाली स्थानों पर वृक्षारोपण कराने में अपनी सहभागिता अवश्य दें। उन्होंने अपील किया कि इस कार्यक्रम को जन आन्दोलन के रूप में लिया जाये।
जिलाधिकारी ने बैठक में अपील की कि जनपद के सभी गोवंश आश्रय स्थलों पर गोवंशों के संरक्षण हेतु सभी सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक धनराशि आप सभी मिलकर सहयोग करें। बैठक में अध्यक्ष जिला सुरक्षा संगठन सरदार बलदेव सिंह ने गोवंशों के संरक्षण हेतु 10 हजार रूपये आर्थिक सहयोग प्रदान किया। उपस्थित सामाजिक संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी जिलाधिकारी को आवश्वस्त किया कि हम सभी गोवंश संरक्षण हेतु यथा सम्भव सहयोग अवश्य करेंगे।
बैठक में उप प्रभागीय वनाधिकारी ए0के0 शुक्ला द्वारा सीड बम तैयार किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि जनपद में गोमती नदी 12 ब्लाकों को टच करती है, जिसके किनारे वृक्षारोपण कराया जाना है। इसमें नीम, जामुन, बबूल आदि का सीड बम बनाकर वृक्षारोपण किये जाने में सभी सहयोग करें। बैठक में उपस्थित स्वयं सेवी संस्थाओं/सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन बढ़-चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लेगा। बैठक में गोमती मित्र मण्डल के अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह द्वारा सीता उपवन वाटिका का विकास कर 250 पेड़-पौधे फूल पत्तियां इत्यादि विकसित कर नगर पालिका परिषद को डीएम के माध्यम से जिम्मेदारी देख-रेख के लिये सौंपी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, अपर जिलाधिकारी (प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 रमा शंकर सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, अधिशाषी अधिकारी नगर नगर पालिका रवीन्द्र कुमार, एलडीएम गोपालजी प्रसाद, सचिव, उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति/जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह, महामंत्री प्रदेश व्यापार मण्डल रवीन्द्र त्रिपाठी, अध्यक्ष जिला सुरक्षा संगठन बलदेव सिंह, अध्यक्ष शहीद सेवा समिति करतार केशव यादव, को-आर्डिनेटर नेहरू युवा केन्द्र अतुल कृष्ण सिंह, अध्यक्ष गोमती मित्र मण्डल, अंकुरण फाउण्डेशन, गायत्री परिवार, जय माता ग्रुप सहित सामाजिक संगठन/संस्थाओं के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
——————————————————-
मुख्यमंत्री प्राथमिकता वाली योजनाओं को विशेष ध्यान दें अधिकारी-जिलाधिकारी।

- Advertisement -

सुलतानपुर 23 जुलाई/ प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा 20 जून को की गयी समीक्षा की कार्यवृत्ति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री जी की अपेक्षा के अनुरूप सभी अधिकारी कार्य करें और जनपद के पात्र एवं जरूरत मंद व्यक्तियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों से लाभांवित कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में विशेष रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रगति एवं समीक्षा पर उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि 20 हजार लाभार्थी की फीडिंग शेष है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया कि बृहस्पतिवार तक फीडिंग कार्य पूर्ण कर लिये जायें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का अच्छी तरह क्रियान्वयन के लिये मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बने आवासों की जाॅच सीडीओ द्वारा की जाये।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान भारत के अन्तर्गत पात्र लोगों को गोल्डल कार्ड अतिशीघ्र दिये जाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये गये। उन्होंने कहा कि ताकि गोल्डन कार्ड का लाभ उनको मिल सके। उन्होंने स्कूल चलो अभियान की समीक्षा करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल चलो अभियान के लिये जन जागरूकता हेतु रैली निकाली जाये। उन्होंने में बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन, पाठ्य पुस्तक, ड्रेस वितरण आदि का वितरण सुनिश्चित किये जायें। उन्होंने स्वच्छ पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि कार्य योजना बनाकर कार्य गुणवत्तापूर्ण यथाशीघ्र चालू कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौंचालय निर्माण में प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि छूटे हुए लाभार्थी में जो अपात्र या डुप्लीकेट हों उनको डिलीट किया जाये। डीएम ने पाॅलीथीन बैन के लिये ईओ नगर पालिका सहित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पाॅलीथीन पूर्णरूप से प्रतिबंधित किया जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) शिवराज, उप कृषि निदेशक शैलेन्द्र शाही, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय सहित अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रवीन्द्र कुमार तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।