अमेठी-समस्या/-झाड़फूंक के चक्कर मे बच्चे की गई जान,घंटो बाद अस्पताल पहुचने पर हुई मौत

0 253

- Advertisement -

अमेठी।झाड़फूंक के चक्कर मे बच्चे की गई जान,घंटो बाद अस्पताल पहुचने पर हुई मौत
समय पर अगर इलाज मिला होता तो ना गई होती शायद बच्चे की जान ?,ग्रामीणों में अशिक्षा बना नाशूर

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

मामला थाना संग्रामपुर के चौकी क्षेत्र के बनवीरपुर के दला का पुरवा का है जहाँ के निवासी स्वर्गीय रामचंद्र यादव के 12 वर्षीय पुत्र आवेश यादव को मंगलवार को रात में पढ़ाई कर के भोजन कर के सोने के लिए आया तभी उसके पैर और हाथ किसी जानवर के काटने का दर्द महसूस हुआ।जिसको देख कर घरवाले और गांव के लोग आनन-फानन मे परिजन झाड़फूंक के चक्कर में ओझा के यहां पहुंचे जहां ओझा (झाड़फूंक) करने वाले ने कई यत्न किये लेकिन कोई भी राहत ना मिलते देख परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले कर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बाद में डॉ ने मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।

ग्रामप्रधान प्रतिनिधि रामकरन यादव उर्फ ओंकार यादव ने बताया कि रात में किसी जहरीले जानवर के काटने से हम लोग झाड़फूंक कराने के लिए बच्चे को लेकर पहुंचे और फिर बाद में अस्पताल गए लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई