सुलतानपुर- सभी गोवंश आश्रय स्थल/काॅजीहाउस का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें अधिकारी- डीएम,हलियापुर में 05 गोवंश के मृत्यु की जाॅच शुरू

0 281

- Advertisement -

गोवंश आश्रय स्थल हलियापुर में 05 गोवंश के मृत्यु की जाॅच शुरू।

जनपद के सभी गोवंश आश्रय स्थल/काॅजीहाउस का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें अधिकारी- डीएम

- Advertisement -

सुलतानपुर 13 जुलाई/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि जनपद में लगातार बारिश होने के कारण गोवंश आश्रय स्थल हलियापुर में 05 गोवंशों की मृत्यु की सूचना मिलने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 रमा शंकर सिंह के रिपोर्ट के आधार पर 05 वृद्ध गोवंश की स्वाभाविक मृत्यु हुई है। कुछ गोवंश बीमार हैं, जिसका इलाज पशु चिकित्साधिकारी हलियापुर एवं कुड़वार द्वारा किये जाने हेतु ड्यूटी लगायी गयी है।


जिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त प्रकरण में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा सम्बन्धित का स्पष्टीकरण लिया गया, जाॅच की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी/पशु चिकित्साधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी न0पा0परि0/समस्त नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि जनपद के सभी गोवंश आश्रय स्थलों/काॅजीहाउस का तत्काल निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गोवंशो को (Medicine) उपचार, खान-पान तथा छाया आदि का विशेष ध्यान रखा जाय। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।