सीडीओ अंकुर कौशिक ने गोवंश आश्रय स्थल से लेकर गोमती नदी पर दीर्घ सेतु पर हो रहे निर्माण का किया निरीक्षण।

0 117

- Advertisement -

: मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कोइरीपुर मार्ग गोमती नदी पर दीर्घ सेतु, पहुँचमार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण।

रिपोर्ट-के.डी शुक्ल

- Advertisement -

 सुलतानपुर 02 नवम्बर/मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा बुधवार को  सूरापुर-विजेथुआ-गुदरा-कोइरीपुर मार्ग पर गोमती नदी पर दीर्घ सेतु, पहुँचमार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 88 प्रतिशत फाउण्डेशन कार्य, 10 प्रतिशत सबस्ट्रक्चर एवं 03 प्रतिशत सूपरस्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण कराया जा चुका है। 

मुख्य विकास अधिकारी को सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य दिसम्बर तक पूर्ण कराया जाना था, परन्तु वर्षा होने के कारण उक्त कार्य माह मार्च तक पूर्ण कराया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरूप समयान्तर्गत गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण करायें।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल बौढ़ियाबालमऊ, ब्लाक करौंदीकलां का किया गया आकाश्मिक निरीक्षण।

सुलतानपुर 02 नंबर/ मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा गोवंश आश्रय स्थल बौढ़ियाबालमऊ, ब्लाक करौंदीकलां का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान गोवंश आश्रय स्थल की साफ-सफाई सन्तोषजनक नही पायी गयी। इस गोवंश आश्रय स्थल पर कुल 182 गोवंश, जिसमें 100 नर एवं 82 मादा स्वस्थ्य एवं संरक्षित पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल पर नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये गये।
.……………….…………………………..
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

आखिर क्यों सीआरपीएफ के जवान ने सुसाइड की नियत से फ्लाई ओवर से लगाई छलांग,देखे पूरी रिपोर्ट।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करे सब्सक्राइब।


सीआरपीएफ के जवान ने सुसाइड की नियत से फ्लाई ओवर से लगाई छलांग।