डीएम रवीश गुप्ता अचानक पहुँचे विद्यालय और शिक्षक की भूमिका में छात्रों को लगे पढ़ाने।

0 97

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं को समझाए सवाल के जवाब, गैरहाजिर शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस

     सुलतानपुर 29 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय अहिमाने, विकास खण्ड दूबेपुर सुलतानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया गया।
     निरीक्षण के दौरान कुल स्टाफ 08 के सापेक्ष 06 उपस्थित पाये गये, प्रधानाचार्य की ट्रेनिंग चल रही थी, जबकि 02 शिक्षिका(एक स०अ०, एक शिक्षामित्र) अनुपस्थित पायी गई। इंचार्ज द्वारा उपस्थिति रजिस्टर पर उन्हें अनुपस्थित नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की गई तथा अनुपस्थित शिक्षिकाओं को प्रेरणा एप पर अनुपस्थित कर दिया गया तथा उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के रसोई का जायजा लिया गया तथा बच्चो से आज के भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गयी, जो संतोष जनक पायी गयी। 
     जिलाधिकारी द्वारा कक्षा में बच्चों से गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न किये गये। छात्र/छात्राओं द्वारा सवालों के सही जवाब दिये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया गया तथा कुछ प्रश्नों के जवाब ब्लैक बोर्ड पर लिख कर समझाया। 

जिलाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।

हो रहे कोटे के चयन में गहमागहमी की बीच सीओ ने कहा ,जिसके दिल मे लगती है चोट वह आखों से नही रोते,और माहौल हो गया हुआ खुशनुमा।

- Advertisement -

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


कोटे के चुनाव में हो रही दोनों पक्षो में गहमागहमी के बीच सीओ ने की शेरो शायरी,लोगों में बना कौतूहल।