अनियमितता की शिकायत पर सदर विधायक राजबाबू उपाध्याय ने बन रहे तीस बेड के अस्पताल के कार्य पर लगाई रोक,लगाई जम कर फटकार।

0 420

- Advertisement -

खबर सुल्तानपुर जनपद से है जहां आज उस वक्त अफरा तफरी मची जब सदर जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय राज बाबू के कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर बन रहे तीस बेड के अस्पताल के निर्माण कार्य को रुकवा दिया।असल मे विधायक कूरेभार की सीएचसी पर बूस्टर डोज को आम जनमानस के लिए शुरू करने का फीता काटकर श्री गणेश करने पहुंचे हुए थे।

- Advertisement -


बन रहे तीस बेड के अस्पताल के कार्य में अनियमितता देख भड़के सदर विधायक ,लगाई फटकार, कार्य को रूकवाया।

जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के द्वारा ब्लॉक परिसर में रिबन काटकर आम जनमानस के लिए बूस्टर डोज लगने का शुभारंभ किया वही इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे के तमाम संख्या में समर्थक आम नागरिक और स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे। वही विधायक द्वारा अस्पताल परिसर में बन रहे 30 सैया के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया।जिसमे काफी कमियां पाई गई। जिसको देखते हुए विधायक द्वारा कार्य को तत्काल रोकने की सख्त हिदायत दी गई! आपको बता दें कि निर्माण कार्य में टोटल पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है साथ में बालू से जुड़ाई की जा रही है यदि पिलर में लगने वाली सिंको बात करें तो जहां 3 से 4 सीकों का लगना आवश्यक होता है! वहां महज एक सींक से ही पिलर को तैयार कराया जा रहा है ।

आखिर यह अमृत महोत्सव हैं क्या,सरकार इस महोत्सव पर क्या है करने वाली,आइये देखे यह विस्तृत वीडियो रिपोर्ट।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


आजादी के अमृत महोत्सव पर निकली तिरंगा यात्रा,डीएम ने दिखाई झंडी।