सुल्तानपुर-आयुष सिंह यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में हुए चयनित
आयुष सिंह यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में हुए चयनित।
खुशी मोतिगरपुर , सुलतानपुर ( वीओएल ) । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की रविवार को जारी दरोगा की सूची में मोतिगरपुर ब्लॉक के हमजाबाद ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान गिरजाशंकर के बेटे आयुष सिंह को सफलता मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने घर पहुंचकर बधाई दी । उनकी सफलता पर पिता अनिल सिंह ने खुशी जाहिर की । रविवार को जारी दरोगा भर्ती की बहुप्रतीक्षित अंतिम परीक्षा परिणाम में हमजाबाद गांव के अनिल सिंह के बेटे आयुष सिंह का चयन होने पर उनके माता – पिता ने बेटे का मुंह मीठा कराते हुए खुशी जाहिर की । बेटे के दरोगा पद पर चयन होने की सूचना पर सोमवार को प्रधान के घर शुभचिन्तकों का बधाई देने के लिए तांता लगा रहा । गौरतलब हो कि आयुष सिंह शुरू से ही से मेधावी रहे है । उनकी प्राथमिक शिक्षा विद्या मंदिर सुलतानपुर में हुई । कक्षा 6 से 8 तक की शिक्षा नवोदय विद्यालय गौरीगंज से पूरी हुई । नवोदय विद्यालय से ही हाई स्कूल की परीक्षा वर्ष 2012 में उत्तीर्ण करने के बाद , इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2014 में केएनआईसी सुलतानपुर से पूरी की । केएन आई सुलतानपुर से वर्ष 2017 में बीएससी ( गणित ) से पूरा करने के बाद वर्ष 2021 में बीएड कोर्स भी पूरा किया । आयुष सिंह टेट और सीटेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं । शिक्षा के साथ ही आयुष सिंह का सामाजिक क्षेत्र में भी सराहनीय योगदान रहा है । आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय माता – पिता के साथ ही गुरुजनों को दिया है । उनके चयन पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है । पवन मिश्र , भूपेश पांडे , अंकित मिश्र , रंजीत वर्मा , मंगल सिंह, चंदन शुक्ल समेत अन्य लोगों ने आयुष के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
सुल्तानपुर-जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार के अवसर पर प्रसाद रूपी शर्बत वितरण का हुआ कार्यक्रम।