30 प्रधनाचार्यों पर गिरी गाज, डीआईओएस ने रोका वेतन- रायबरेली
30 प्रधनाचार्यों पर गिरी गाज, डीआईओएस ने रोका वेतन
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली : पौधरोपण का ब्यौरा नहीं देना प्रधानाचार्यों को भारी पड़ गया। मामले में डीएम ने नाराजगी जताई। वहीं डीआइओएस ने कड़ा कदम उठाते हुए 30 प्रधानाचार्यों के मई माह का वेतन रोक दिया है। यह कार्रवाई विगत शैक्षिक सत्र के दौरान पौधरोपण की जियो टैगिग नहीं करने पर की गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि किसी भी कीमत पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसमें सहायत प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में इंटर कॉलेज अटरा, एसएन शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बाबूगंज, श्रीगांधी इंटर कॉलेज चंद्रभूषणगंज, एसएन इंटर कॉलेज बाबूगंज, सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरहा, आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज, एसएलजे इंटर कॉलेज रायपुर दुधवन, गणेश इंटर कॉलेज ऐहार, कान्ह शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज करहिया बाजार, गायत्री इंटर कॉलेज रूस्तमपुर, चंद्रपाल इंटर कॉलेज शोरा गंगागंज, जनता विद्यालय इंटर कॉलेज पूरे पांडेय, शंकरपुर इंटर कॉलेज, एसबीएल जनहित इंटर कॉलेज रायपुर मझिगवां समेत 15 स्कूलों के प्रधानाचार्यों का वेतन रोका गया है। इसी तरह राजकीय में जीआइसी सेमरी, भीरा गोविदपुर, हरीपुर निहस्था, जीजीआइसी महराजगंज, गुरगुजपुर, रायबरेली, हरियावां, राजकीय हाईस्कूल चांदा टीकर, बिरनावां, रोहनिया समेत 15 विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल हैं।