अयोध्या-तालाब में एक बूंद नही है पानी,प्रधान कर रहे हैं अपनी मनमानी,पशु पक्षी अन्य जानवर बेहाल हैं बिन पानी,बीकापुर क्षेत्र के तारुन ब्लाक चरावां गांव का मामला

0 216

- Advertisement -

अयोध्या-मनरेगा के तहत जिलेभर में खोजे गए तालाबों की दुर्दशा देखकर प्रदेश सरकार को ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने लगाया पलीता

 किसी भी तालाब में एक बूंद पानी भर नहीं पशु पक्षी अन्य जानवर पानी के लिए बेहाल 

- Advertisement -

  • कुछ ग्रामीणों का बयान लिया हमारे संवाददाता मनोज तिवारी ने पूर्व प्रधान संदीप तिवारी ने कहा कि तालाब पर धनबल व बाहुबल के जरिए अवैध कब्जा भी है तालाब में एक बूंद भी पानी नहीं है पशु-पक्षी जनजीवन बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहा है 
  • करुणा शंकर मिश्रा का कहना है कि 4 बीघा तालाब चरावा चौराहे के बीच मार्ग से पता है बूंद-बूंद पानी के लिए तालाब तरह तलाठी सूख चुकी है 
  • श्याम  बहादुर तिवारी ने बताया कि तालाब की भूमि पर दबंगों का कब्जा है जो जाल झंकार दिख रहे हैं उसे कोई शक नहीं कर सकता उनका कहना है कि आज  तालाब में पानी नहीं  भरवाया गया पानी भरवाने के लिए 

प्रधान रोशन लाल जायसवाल का कहना है कि पानी भरवाया जाता है पानी को तालाब सोख लेते हैं जिससे तालाब में पानी नहीं है

ज्ञातव्य हो कि बीकापुर की एक ही ग्राम पंचायत सभी 97 ग्राम पंचायतों का एकमात्र उदाहरण है जल संरक्षण का बुरा हाल है प्रधान जी के वादे झूठे बन रहे हैं जमीनी हकीकत तो यह है कि तालाब सभी जाल झंकार से भरे पड़े पड़े हुए है पशु पक्षी नीलगाय सहित आम आदमी एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है यह धरातल की सच्चाई है किंतु अधिकारीगण कागजों के घोड़े दौड़ा रहे हैं

  • क्या कहते हैं सहायक विकास अधिकारी तारून अजय कुमार तिवारी उन्होंने बताया कि समस्त 97 ग्राम प्रधानों को तालाबों में पानी भरवाने के लिए कह दिया गया है जिस तालाब में पानी नहीं मिलेगा वहां कार्यवाही की जाएगी
  • अब क्या मानी एडीओ पंचायत की बात माने या आम जनता की बात माने या ग्राम प्रधानों द्वारा बोली जा रही बातों को मानें यह समझ के परे है किंतु जो धरातल पर स्थिति दिखाई पड़ रही है किसी भी तालाब में  एक बूंद पानी के लिए जनजीवन तरस रहा है हैंडपंप भी जवाब दे रहे हैं लगभग किसी भी ग्राम पंचायत में सरकारी हैंडपंप नहीं लगाया जा सका है विधायक अपने चहेतों के यहां जहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं वहां पर भी हैंडपंप का निर्माण करा दिया गया है

रिपोर्ट- मनोज तिवारी