#Sultanpur/#पुलिसडायरी से,#कूरेभारपुलिस द्वारा #अवैधगांजे के साथ #अभियुक्त को किया #गिरफ्तार।देखे #जनपद की #कार्यवाही की #रिपोर्ट।
प्रेस नोट संख्या- 338
दिनांक 14.10.2021 जनपद सुलतानपुर
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध तमंचा/लूट/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-
थाना- गोसाईगंज
अवगत कराना है कि आज दिनांक 14.10.2021 को मोहित यादव पुत्र वीरेंद्र प्रताप यादव निवासी मीरपुर सरैया थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर अपनी बाइक से बरोसा से सुल्तानपुर जा रहा था कि समय करीब 12:00 बजे दिन माधवपुर छतौना पेट्रोल पंप के पास पीछे से मोटरसाइकिल हौंडा शाइन पर दो अज्ञात लड़के सवार ने मेरा मोबाइल छीनकर भागने लगे तो वादी ने पीछा किया। कुछ दूर जाकर रास्ता खराब होने के कारण गिर गए दोनों को चोटे आई एक को कम चोटे आई तो मौके से भाग गया दूसरे को स्थानीय लोगों के सहयोग से पकड़ लिया जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सूरज दुबे पुत्र हरि आंचल दुबे ग्राम शाहपुर हरिवंश थाना लंभुआ जिला सुल्तानपुर बताया वादी की तहरीर पर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 603/21 धारा- 393 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा अवैध गांजे के साथ अभियुक्त किया गिरफ्तार
थाना- कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 342/21 धारा 8/20 NDPS Act से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त 1. गोविन्द कुमार बरवार पुत्र स्व0 किशोरी लाल निवासी सोहना (पूरे पवार) थाना वजीरगंज जनपद गोंडा के कब्जे से 1.1 किलो0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण
- उ0नि0 दिनेश कुमार राय
- उ0नि0 श्रीराम मिश्र
- रि0का0 समरजीत
थाना-धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 243/21 धारा 3/25 आमर्स एक्ट से समबन्धित अभियुक्त मुकेश यादव पुत्र ओम प्रकाश यादव निवासी शेरपुर मजरे महमन्दीपुर थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को 01 अदद अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
पुलिस टीम –
1.थानाध्यक्ष श्री मनोज कुमार शर्मा
- उ0नि0 सुरेश पटेल
3.का0 आसिम मलिक
थाना मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 299/21 धारा 498a/304b व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित अभियुक्त राम रूप पुत्र खेदु निवासी ग्राम ठेमा थाना मोतिगरपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुल्तानपुर भेजा गया।
गिरफ्तारी टीम
- उ0नि0 सुशील कुमार
- कां0 सनोज कुमार
- म0कां0 संगीता पटेल
151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- लम्भुआ से 03, थाना गोसाईगंज से 03, थाना कूरेभार से 02, थाना बंधुआकला से 01 कुल 09 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
#Sultanpur-#गांव में हो रही मनमाने ढंग से #चकबंदी पर #ग्रामीणों में खासा #आक्रोश,सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे #डीएमकार्यालय।
अपडेट खबरों के लिए kushbhawanpurtimes व kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।
#Sultanpur-#गांव में हो रही #मनमानेढंग से #चकबंदी पर #सैकड़ोंग्रामीण पहुंचे #डीएमकार्यालय,#आक्रोश।