#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई #कार्यवाही की देखे #रिपोर्ट।

0 433

- Advertisement -


जनपद-सुलतानपुर दिनांक-03.08.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थ/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

कादीपुर पुलिस द्वारा 4 किग्रा0 अवैध गांजा के साथ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

थाना कादीपुर
थाना कादीपुर पुलिस द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त व चेकिगं संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान अभियुक्तगण 1. विजय प्रकाश उपाध्याय पुत्र राम अजोर उपाध्याय नि0 राघवपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर, 2. नंदलाल यादव पुत्र गयाराम यादव नि0 शेखपुर थाना कादीपुर सुलतानपुर को बरामदगी के आधार पर पुलिस हिरासत में लिया गया । जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 407/21 व मु0अ0सं0 408/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

बरामदगी
4 किलो ग्राम नाजायज गांजा ( विजय प्रकाश के पास से 1700 ग्राम + नंदलाल के पास से 2300 ग्राम )

थाना-बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 244/21 धारा 363/366/376 आईपीसी, 3/4 पास्को एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से संबंधित अभियुक्त विकास यादव पुत्र संतराम यादव नि0- सदराभारी, थाना- बल्दीराय जनपद- सुल्तानपुर को चकटेरी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया।

थाना-को0नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0- 736/2021 धारा 454/380/411 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्त रामविशाल पुत्र बेचू निवासी अग्रेसर थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर को एक अदद चोरी की मोबाइल व ₹14660/-चोरी के पैसों के साथ बहादुरपुर से गिरफ्तार किया गया ।

थाना-कुड़वार
थाना कुड़वार पुलिस द्वारा 1 नफऱ वारण्टी अभियुक्त विरेन्द्रर कुमार मिश्रा पुत्र पारसनाथ नि0- गंजेहड़ी, थाना- कुड़वार, जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- हलियापुर से 05, थाना बल्दीराय से 01, थाना कूरेभार से 02, थाना धनपतगंज से 01, थाना लम्भुआ से 05, थाना करौंदीकला से 09 कुल 23 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#सुल्तानपुर-बीती रात #पुलिस की #बदमाशों से हो हुई #मुठभेड़,जम कर हुई #फायरिंग,25 हजार का #इनामियाँ निकला #बदमाश, #सिपाही और बदमाश हुए घायल,चल रहा है #जिलाअस्पताल में इलाज

देखे खबर की पूरी वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।


#सुल्तानपुर-बीती रात #पुलिस की #बदमाशों से हो हुई #मुठभेड़,जम कर हुई #फायरिंग,25 हजार का निकला #इनामियाँ #बदमाश।

यूपी 112 सराहनीय कार्य जनपद सुल्तानपुर


थाना कोतवाली नगर पीआरबी 2822
इवेंट नंबर 5099
दिनांक 02/08/2021
समय 16:53
कॉलर मोहम्मद नदीम रजा मोबाइल नंबर 8354848088 घटनास्थल रेलवे स्टेशन मालगोदाम के पास सुल्तानपुर
घटना का प्रकार लावारिस लड़का जिसकी उम्र लगभग 10 से 12 साल मिलने की सूचना
कृत कार्यवाही पीआरवी 2822 अपने निर्धारित पॉइंट पर थी तभी कॉलर मोहम्मद नदीम रजा के द्वारा सूचना दिया गया कि एक लड़का घूम रहा है पीआरबी स्टाफ तत्काल मौके पहुंचकर बच्चे से बात किया तो बच्चा अपना घर बनकेपुर थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर में बताया बच्चे के बताए हुए पते पर पीआरवी द्वारा थाना कोतवाली नगर से थाना धम्मौर ले जाया गया सकुशल बच्चे की मां श्याम लल्ली पत्नी प्रमोद कुमार निवासी बनके पुर सरैया थाना धम्मौर सुल्तानपुर को सुपुर्द किया गया पिता का नाम प्रमोद कुमार जो घर पर नहीं थे कहीं काम करने गए थे बच्चे को मां के द्वारा डाटा गया था बच्चा नाराज होकर घर से 4 दिन पूर्व से गुम था बच्चे के पिता का मोबाइल नंबर 7045666190 बच्चे के परिजन बच्चे को पाकर बहुत प्रसन्न हुए वह पीआरवी का धन्यवाद दिए।


प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर


पीआरबी स्टाफ
कमांडर हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह 9453575689
सब कमांडर महिला कांस्टेबल रीमा 6387581202
पायलट मायाराम भारती 09455541258