प्रधानी जीते इमरान ने सारी हदें की पार, समझा अपने को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, गली मोहल्ले में जुलूस के माध्यम से नया पाकिस्तान का देखा सपना।

0 1,039

- Advertisement -

पहले आप इस वायरल को खुद सुने और देखे फिर हम आप को पूरी कहानी से रूबरू कराते हैं।

रिपोर्ट-चंदन दूबे

- Advertisement -


प्रधानी जीते इमरान ने अपने आप को समझा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, नया पाकिस्तान बनवाने का जुलूस में बजा गाना, #वीडियोवायरल

खबर अमेठी से है जहां मंगरा गांव के नव निर्वाचित प्रधान इमरान खान ने निकाला राष्ट्र विरोधी विजय जुलूस।
गौरतलब हो कि निर्वाचन आयोग, उच्च न्यायालय,व शासन के प्रतिबन्ध के बावजूद भी आदेश को ठेंगा दिखा कर जुलूस निकाला गया

यह वाकया ब्लाक भादर अंतर्गत थाना रामगंज के गांव मंगरा का वीडियो बताया जा रहा है जो शोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
यही नही दर्जनों बाइक व फोर व्हीलर के साथ गांव की गलियों पूरवो में जुलूस निकाले बिना मास्क बिना हेलमेट गाड़िया फर्राटा भरते दिखे जिससे गांव में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की पूरी कोशिस की गई ।इस जुलूस से दूसरे सम्प्रदाय के लोगों के साथ गांववासियों में भारी आक्रोश देखा गया ।जिसकी गवाही वायरल वीडियो खुद ब खुद दे रहा है।जब इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुँची तो रामगंज पुलिस हरकत में आयी।

फिलहाल प्रभारी निरीक्षक रामगंज मनोज कुमार ने इस मामले को लेकर कहा कि जुलूस निकालने वाले प्रधान इमरान के घर व गांव में दविश दी जा रही है । उसे शीघ्र गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करके सलाखों के पीछे किया जाएगा।गांव में शांति ब्यवस्था कायम है।
इस पूरे मामले पर थाना रामगंज के क्षेत्राधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी।

इसे भी पढ़े।

कोरोनो काल मे झोलाछाप डॉक्टर ने बाग में खोल दिया अस्पताल, सैकड़ों मरीज के इलाज में पेड़ पर लटक रही है ग्लूकोज बॉटल।

जनपद के तेजतर्रार IAS मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने DPRO के साथ किया एल वन हास्पिटल का निरीक्षण।

डीएम एसपी द्वारा किया गया आकस्मिक निरीक्षण ,सब्जीमंडी गेंहूँ क्रय केन्द्र पर दिखी अफरातफरी।