यूपी/सुलतानपुर-जिलाधिकारी द्वारा तहसील जयसिंहपुर का किया निरीक्षण, साफ-सफाई पर दिखाया कड़ा रुख,
*जिलाधिकारी द्वारा तहसील जयसिंहपुर का निरीक्षण के दौरान अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने तथा साफ-सफाई का दिया गया निर्देश।*
सुलतानपुर 04 फरवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज तहसील जयसिंहपुर कार्यालय के विभिन्न कक्षों/न्यायालय कक्षों के साथ-साथ परिसर का निरीक्षण करते समय उप जिलाधिकारी/तहसीलदार जयसिंहपुर को निर्देशित किया कि परिसर एवं शौंचालय में नियमित रूप से साफ-सफाई तथा अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखा जाये। उन्होंने तहसील के विभिन्न कार्मिकों से उनके पटल के कार्यों आदि की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये।
सुलतानपुर-काया कल्प योजना के योजनान्तर्गत परिषदीय विद्यालयों का जीर्णोद्धार कराया जाये- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी द्वारा तहसील जयसिंहपुर कार्यालय का अपने निरीक्षण में विभिन्न कक्षों/न्यायालयों में पाया कि अभिलेख बाहर रखे जा रहे हैं, जिस पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि आलमारी में अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाये। तहसील कार्मिकों/पटल सहायक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि पर्याप्त आलमारियां नहीं हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार को निर्देशित किया गया कि कार्यालय मद से आवश्यकता अनुसार आलमारी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने अभिलेखागार का निरीक्षण करते हुए कहा कि ग्रामवार बस्ते सुरक्षित रखे जाये और उस पर गांव का नाम आदि अंकित किया जाये। उन्होंने तहसील परिसर तथा पुरूष/महिला शौंचालय नियमित रूप से साफ-सफाई का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।
यूपी/सुलतानपुर-शिवा महिला समूह की प्रेरणा कैन्टीन का जिलाधिकारी ने फीता काट कर किया उद्घाटन
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, तहसीलदार जयसिंहपुर सहित नायब तहसीलदार तथा तहसील कार्मिक मौजूद रहे।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।