सुल्तानपुर न्यूज़ :- करुणाश्रय अस्पताल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर व औषधि वितरण कैंप
- Advertisement -
Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
*करुणाश्रय अस्पताल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर व औषधि वितरण कैंप*
- Advertisement -
सुल्तानपुर / करुणाश्रय अस्पताल द्वारा बसौढी प्राथमिक विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रशासिका सिस्टर बीना जार्ज का कहना हैं कि इस प्राथमिक विद्यालय को गोद लिया गया है उन्होंने कहा हम हर त्यौहार पर बच्चों के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं। इस बार सभी प्रकार बीमारियों को देखते हुए निशुल्क स्वास्थ्य कैंप शिविर लगाकर बच्चों को मुफ्त में दवाइयां हम दे रहे हैं। और बच्चों का इलाज भी कर रहे हैं। स्कूल के बच्चों के अलावा गांव के रहने वाली किशोरी व महिलाएं या फिर पुरुष को भी हम मुफ्त में इलाज कर रहे हैं। करुणाश्रय अस्पताल के सभी स्टाफ जिसमें बच्चों के विशेषज्ञ डॉक्टर पीयूष प्रताप सिंह, करुणाश्रय अस्पताल स्टाफ के सिस्टर बिंन्सी,सिस्टर, दिव्या, प्रशासिका सिस्टर बीना जार्ज व अन्य स्टॉप राजकमल,कमला,नीरज आदि लोग मौजूद रहे।
*सुल्तानपुर न्यूज़ :- माननीय के गुर्गो ने टेंडर को लेकर ठेकेदार पीटा(आरोप)*
सुल्तानपुर न्यूज़ :- माननीय के गुर्गो ने टेंडर को लेकर ठेकेदार पीटा(आरोप)