सुल्तानपुर न्यूज़ :- अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत,दो घायल
- Advertisement -
*ब्रेकिंग न्यूज*
Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi
- Advertisement -
*अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत,दो घायल*
सुल्तानपुर। जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।पहली घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र के हलियापुर-सुल्तानपुर रोड पर चक कारी भीट मोड़ के पास हुई। राम करन जायसवाल (45) पुत्र राजाराम,निवासी ड़ड़वा मजरे सादुल्लापुर थाना बल्दीराय अपने बेटों के साथ धूनी मेला जा रहे थे,जब विपरीत दिशा से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में राम करन जायसवाल की मौके पर मौत हो गई,जबकि उनके दोनों बच्चे बाल-बाल बच गए। टक्कर मारने वाली बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,जिनका इलाज सीएचसी बल्दीराय में जारी है।दूसरी दुर्घटना हलियापुर थाना क्षेत्र में हुई,जहां बल्दीराय के इसौली गांव निवासी विजय कुमार (26) पुत्र सीताराम को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इसी वाहन ने साइकिल से जा रहे उमाशंकर मिश्र (68) पुत्र गंगाराम मिश्र को भी रौंद दिया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
*सुल्तानपुर फ्लैश*
बाइक से सामान लेने जा रहे अधेड़ की सड़क हादसे में मौत। साथ मौजूद दो मासूम बच्चे बाल-बाल बचे। आमने-सामने दो बाइको की हुई थी भिड़ंत। बाइक सवार दोनों युवक हुए घायल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है इलाज। थानाध्यक्ष बल्दीराय धीरज कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम में भेजकर की जा रही है कार्रवाई। बल्दीराय के कारीभीत मोड़ के पास की घटना।
*सुल्तानपुर न्यूज़ :- अधूरी सड़क निर्माण से जनता परेशान,शीघ्र कार्यवाही की मांग*
सुल्तानपुर न्यूज़ :- अधूरी सड़क निर्माण से जनता परेशान,शीघ्र कार्यवाही की मांग