सुल्तानपुर न्यूज़ :- माननीय के गुर्गो ने टेंडर को लेकर ठेकेदार पीटा(आरोप)

0 89

- Advertisement -

Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi

*माननीय के गुर्गो ने टेंडर को लेकर ठेकेदार पीटा*

- Advertisement -

*लोक निर्माण विभाग में इसौली विधानसभा क्षेत्र के सड़कों का टेण्डर डालने से नाराज माननीय के गुर्गों ने ठेकेदार अखिलेश पाण्डेय को रिवाल्वर लगाकर दी भद्दी भद्दी गालियां, जान से मार डालने की दी धमकी*

*सुलतानपुर*।

*सत्ता पक्ष के माननीय के गुर्गो ने टेंडर को लेकर ठेकेदार पीटा*।
*इसके बाद रिवॉल्वर लगाकर जान से मार डालने की धमकी भी दी और मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए टेण्डर वापस लेने का दबाव बनाया है*।

*ठेकेदार अखिलेश पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में कहा है कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग में इसौली विधानसभा क्षेत्र के कुछ सड़कों का टेण्डर डाला है। आरोप है कि टेण्डर डालने से नाराज एमएलसी के पुत्र अखिलेश प्रताप सिंह डिम्पल ब्लॉक प्रतिनिधि दूबेपुर के गुर्गों ने ठेकेदार अखिलेश पाण्डेय को रिवाल्वर लगाकर दी भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी है।*
*पुलिस अधीक्षक कुवंर अनुपम सिंह को दी गई तहरीर में पीड़ित ठेकेदार*
*अखिलेश कुमार पाण्डेय पुत्र रूद्रमणि पाण्डेय निवासी ग्राम सोहगौली, थाना कुड़वार और वर्तमान में पता मकान नं० 1183 सिरवारा रोड सुलतानपुर ने कहा है कि वह पीडब्ल्यूडी द्वारा कराए जाने वाले कार्यों में ठेकेदारी का कार्य करता है*। *वह 28 फरवरी 2025 को समय करीब 4 बजे पीडब्लूडी आफिस में कुछ काम से गया था कि वहां पहले से मौजूद एमएलसी के पुत्र अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ डिम्पल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दूबेपुर के गुर्गे आकाश सिंह (फौजी) व सुशील सिंह (पिन्डारी) अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ थे। इसौली विधानसभा की कुछ सड़कों का टेंडर होना था। इसी टेंडर के लिए सुशील सिंह (पिन्डारी) और उनके साथियों ने उन्हें आफिस से निकालकर पीडब्लयूडी प्रांगण में ही गाली गलौज करते हुए मारा -पीटा। एवं फर्जी मुकदमें में फंसाने व जान से मार डालने की धमकी दी। इन लोगों के आतंक से आफिस में मौजूद कोई व्यक्ति छुड़ाने भी नही आया। किसी तरह उनकी की जान बची। जाते-जाते आकाश सिंह (फौजी) रिवाल्वर दिखाते हुए ऐलानिया धमकी दी कि मेरे लोगों के अलावा अगर तुमने या और किसी ने टेंडर डाला तो गोली मारकर जान से मार डालेंगे। घटना को पीडब्लूडी में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी देखा जा सकता है*। *सत्तापोषित माफियाओं के आतंक से घबराए ठेकेदार अखिलेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक, नगर कोतवाल और अन्य पुलिस अधिकारियों से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है*।

*सुल्तानपुर न्यूज़ :- अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत,दो घायल*

सुल्तानपुर न्यूज़ :- अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत,दो घायल