सुल्तानपुर न्यूज़ :- एक लाख के इनामी हत्याभियुक्त सिराज की करोड़ो संपत्ति हुई जप्त।

0 45

- Advertisement -

*एक लाख के इनामी हत्याभियुक्त सिराज की 4 करोड़ 25 लाख की संपत्ति हुई जप्त*

Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi

- Advertisement -

सुल्तानपुर : जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय, सुलतानपुर द्वारा धारा-14(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द अधिनियम (गैंगेस्टर एक्ट) के अन्तर्गत देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह की पहल पर अभियुक्त सिराज अहमद उर्फ पप्पू पुत्र मो0 मंसूर अहमद की सम्पत्तियों को जब्त किया गया है, जिन पर कुल-21 मुकदमें पंजीकृत हैं, हत्या के 02 मुकदमें, हत्या का प्रयास धारा-307 के 04 मुकदमें, गैंगेस्टर के 03 मुकदमें हैं।

कुल जब्त सम्पत्तियों का विवरण- कुल वाहन-05 (01 फार्च्यूनर, 02 स्कार्पियो, महिन्द्रा ट्रैक्टर, मोटर साइकिल, 1 ट्रैक्टर ट्राली हैं।

कुल-7 भू-सम्पत्तियों को जब्त किया गया, जिनकी बाजारू कीमत 04 करोड़ 25 लाख है।

*2.* जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय, सुलतानपुर द्वारा उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत 02 अभियुक्तों- मोनू वर्मा उर्फ विवेक वर्मा पुत्र वंशीधर वर्मा (मुकदमों की संख्या-06) मुनिराज उर्फ मुनिराम निषाद पुत्र मोतीलाल निषाद (मुकदमों की संख्या-05) को जिला बदर किया गया।

*3.* जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय, सुलतानपुर द्वारा उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम की धारा 5क (7) के अन्तर्गत कुल तीन वाहनों को जब्त किया गया, जिनका विवरण निम्न हैः *1-* वाहन स्वामी गुलाम रसूल पुत्र छटकू, वाहन संख्या- यूपी47टी1395 ( ट्रक), *2-* वाहन स्वामी मोहम्मद अकरम पुत्र सफाद, वाहन संख्या- UP44AB5970 टवेरा, *3-* वाहन स्वामी तौकीर अहमद पुत्र कलाम खान, वाहन संख्या- UP44AJ6518