सुल्तानपुर न्यूज़ :- जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक आदि का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।

0 17

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

*जिलाधिकारी  की अध्यक्षता में यू0पी0 बोर्ड परीक्षा-2025 को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक आदि का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न।*

- Advertisement -

*परीक्षा ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुकूल यू0पी0 बोर्ड परीक्षा-2025 को शांतिपूर्ण, सकुशल करायें सम्पन्न-डीएम।*

सुलतानपुर 17 फरवरी/जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में यू0पी0 बोर्ड परीक्षा-2025 को शांति, सुचितापूर्ण पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपरान्ह 3ः00 बजे से समस्त 127 परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों तथा अपरान्ह 04ः30 बजे से समस्त 05 जोनल मजिस्ट्रेटों, 22 सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा 127 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया।

*1.* अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर तथा सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर ने उपस्थित मजिस्ट्रेटों तथा केन्द्र व्यवस्थापकों को 24 फरवरी, 2025 से प्रारम्भ होने वाली यू0पी0 बोर्ड परीक्षा-2025 के लिये शासन से प्राप्त निर्देशों से अवगत कराया गया। जिसमें प्रश्न पत्रों के डबल लॉक आलमारियों तथा 24ग7 वाइस रिकार्डर युक्त सी.सी.टी.वी. निगरानी में रखें जाने के सन्दर्भ में सावधानियां व दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही केन्द्रों पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल सहित आदि के सन्दर्भ में व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

*2.* जिलाधिकारी महोदय ने प्रश्न पत्रों/उत्तर पुस्तिकाओं के सुरक्षित रख-रखाव तथा सम्बन्धित अभिलेखों और केन्द्रों पर कार्यरत समस्त कार्मिकों के पहचान पत्र के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेशित किया। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने विद्युत व्यवस्था, स्वच्छता तथा सुरक्षा के लिये जिला स्तरीय अधिकारियों को आदेशित किया।

*3.* प्रशिक्षक के रूप में शैलेन्द्र चतुर्वेदी प्रवक्ता ने माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी गाइडलाइन के बारे में विस्तृत रूप से सभी को अवगत कराया। उन्होंने केन्द्र पर बनाये जाने वाले विभिन्न रजिस्टरों, अधिकारियों के दायित्वों तथा सोशल मीडिया/फोटोग्राफी न करने के सन्दर्भ में नियमों से अवगत कराया। सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर ने केन्द्र व्यवस्थापकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का निराकरण किया तथा जनपद में गठित 06 सचल दलों के सक्रिय रहने के निर्देश दिये गये। परीक्षा सहायक जितेन्द्र दूबे ने उपस्थित अधिकारियों तथा केन्द्र व्यवस्थापकों की उपस्थिति प्राप्त कर केन्द्र से सम्बन्धित पत्र-जात उपलब्ध कराये।

*4.* जिला विद्यालय  निरीक्षक रविशंकर ने अवगत कराया कि परीक्षा की सुचिता महत्वपूर्ण  तथा शासन की प्राथमिकता है। इसके अनुपालन में परिक्षायें वाइस रिकार्डरयुक्त सी.सी.टी.वी. के निगरानी में सम्पन्न करायी जायेगी, जिसमें प्रत्येक कक्ष में एक आन्तरित तथा एक वाह्य कक्ष निरीक्षक होंगे। केन्द्र में किसी भी कार्मिक के पास मोबाइल अथवा स्मार्ट वाच जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबन्धित रहेंगे।

*5.* किसी परीक्षा केन्द्र से सामूहिक नकल अथवा अप्रिय स्थिति की सूचना प्राप्त होने/संदेह होने पर या किसी अराजक तत्व द्वारा प्रश्न पत्र के पूर्व प्रगटन या अफवाह फैलाने आदि स्थितियों में हाल ही में जारी उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही की जायेगी, जिसके अन्तर्गत आजीवन कारावास, एक करोड़ रूपये जुर्मानें जैसे सख्त प्रावधान किये गये हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त सुरक्षा बल तथा सुगम यातायात की व्यवस्था की गयी है।

*6.* प्रशिक्षण के अन्त में जिलाधिकारी महोदय द्वारा ड्यूटी पर लगे सभी सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी गाइड लाइन का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर लें, अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए यू0पी0 बोर्ड परीक्षा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करायें।
—————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

*सुल्तानपुर न्यूज़ :- कांग्रेसियों ने पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को किया याद*

सुल्तानपुर न्यूज़ :- कांग्रेसियों ने पुण्यतिथि पर पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को किया याद