सुल्तानपुर न्यूज़ :- शिशु नगरी मे बाल मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र

0 4

- Advertisement -

– *शिशु नगरी मे बाल मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

सुलतानपुर 14 फरवरी । विद्या भारती शिशु वाटिका परिषद   द्वारा शिशु  नगरी  मे बाल मेला लोगों के आकर्षण केंद्र बनी रही ।  शिशु नगरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला परिवार होता है। परिवार में बच्चा राजा होता है। श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि बच्चे अपने माता-पिता के सामने जिद कर लेते हैं, परंतु वही अपने शिक्षक के पास जब जाते हैं तो उनके अनुसार उन्हें ढलना पड़ता है ।

 

नगर के सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद नगर में छ : दिवसीय विद्या भारती शिशु वाटिका परिषद की अखिल भारतीय बैठक चल रही है ।  बैठक में देशभर से क्षेत्र प्रमुख, सह प्रमुख सहित 35  बहनों की टोली हिस्सा ले रही है । बैठक के पांचवें दिन शुक्रवार को शिशु  नगरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय मार्गदर्शक गोविंद जी महंत एवं विद्या भारती अखिल भारतीय   शिशु वाटिका की संयोजक   सुश्री आशा बेन थानकी , विद्या भारती  के  पूर्वी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री हेमचंद्र ने किया ।

 

सुश्री आशा बेन  ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश की भूमि पर रामलला का जन्म हुआ था । आज छोटे-छोटे बच्चों के रूप में रामलला का रूप दिखाई दे रहा है। बच्चों को क्या अच्छा लगता है ।  शिशु  वाटिका का सिद्धांत बच्चों को जहां अच्छा लगे वही आनंद आएगा। तीन से पांच वर्ष के बच्चे  नींव के बच्चे हैं, इन बच्चों को सही शिक्षा देने की आवश्यकता है । कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों  ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से सब का मन मोह लिया ।

 

विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री हेमचंद ने बताया कि विद्या भारती शिशु वाटिका  परिषद की अखिल भारतीय बैठक 10 फरवरी से 15 फरवरी इसी परिसर में चल रहा है। विद्या भारती ने जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों का विकास कैसे हो, शिशु वाटिका की योजना रचना की गई है। खेल-कूद  , कहानी के माध्यम से  शिक्षण एवं संस्कार का अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। इसमे सत्र में 2024- 25  के कार्य की समीक्षा की  गयी । सत्र 2025- 26 की कार्य योजना पर विचार विमर्श हो रहा है । शिशुओं के  सर्वांगीण विकास में 12 व्यवस्थाओं पर आधारित क्रियाकलाप पर विस्तार से चर्चा  हुई।   बच्चों द्वारा शिशु  नगरी  मे बाल  मेला का आयोजन किया गया। जो अभिभावकों, बच्चों के आकर्षण का केंद्र रहा ।

शिशु नगरी छोटे-छोटे बच्चों द्वारा विज्ञान  प्रयोगशाला, घर का स्वरूप ,बाल वाटिका ,खेल कूद  आदि को आकर्षक रूप से सजाया गया ,जो बच्चों में भागों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा । कार्यक्रम को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने भी देखा।

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  प्रदेश निरीक्षक शेष धर द्विवेदी,  क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय ,बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह, मंत्री हरि दर्शन राम, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य राकेश मणि, प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा सिंह, राम अकबाल  पांडे, प्रबंधक,एवं नेत्र सर्जन डॉ रामजी गुप्ता,बनवारी लाल गुप्ता ,  शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ब्रह्म नारायण शुक्ला ,आलोक कुमार आर्य  , आदि रहे।

*सुल्तानपुर न्यूज़ :- समाधान दिवस के दौरान दस्तावेज लेखकों ने तहसील कर्मियों की मनमानी का जोरशोर से उठाया मुद्दा*

सुल्तानपुर न्यूज़ :- समाधान दिवस के दौरान दस्तावेज लेखकों ने तहसील कर्मियों की मनमानी का जोरशोर से उठाया मुद्दा ।