सुल्तानपुर न्यूज़ :- ‘‘फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजना’’ प्रारम्भ।
- Advertisement -
*प्रेस विज्ञप्ति*
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
- Advertisement -
सुलतानपुर 18 फरवरी/जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रदेश के अध्यासित समस्त परिवारों को रोजगार का पर्याप्त अवसर प्रदान करने, लोक कल्याणकारी योजनाओं की पारदर्शिता एवं जनसामान्य हेतु संचालित योजनाओं/सेवाओं का आच्छादन बढ़ानें के उद्देश्य से ‘‘फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजना’’ प्रारम्भ की गयी है। *‘‘फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजना’’* के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा शासनादेश निर्गत किया गया था। इस शासनादेश में निम्नानुसार व्यवस्था की गयी थीः-
‘‘वर्तमान में उत्तर प्रदेश में अध्यासित लगभग 3.6 करोड़ परिवार एवं 15.00 करोड़ व्यक्ति राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित है। इन परिवारों की राशन कार्ड संख्या ही परिवार की आई0डी0 होगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित न होने वाले ऐसे परिवार जो राशन कार्ड के पात्र नहीं हैं, उन्हें परिवार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से परिवार आई0डी0 उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था की जायेगी। ’’उक्त प्रावधान से यह भ्रान्ति उत्पन्न हो रही है कि फैमिली आई0डी0 बन जाने के बाद राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल पायेगा। इस सम्बन्ध में निम्नानुसार स्थिति स्पष्ट की जाती हैः-
*1.* राशन कार्ड से अनाच्छादित परिवार जो राशन कार्ड के पात्र हैं, परन्तु उनका राशन कार्ड नहीं बना है, वह फैमिली आई0डी0 पोर्टल के माध्यम से फैमिली आई0डी0 बनवा सकते हैं। फैमिली आई0डी0 बन जाने के उपरान्त पात्रतानुसार कभी भी राशन कार्ड बनाये जाने हेतु आवेदन कर सकते हैैं। मात्र पूर्व से फैमिली आई0डी0 बने होने के कारण उनकी पात्रता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उनकी पात्रतानुसार राशन कार्ड बनाया जा सकता है।
*2.* राशन कार्ड से अनाच्छादित परिवार जिनकी पोर्टल के माध्यम से फैमिली आई0डी0 बनायी गयी है, उन परिवारों का राशन कार्ड बन जाने के उपरान्त राशन कार्ड संख्या ही उनकी फैमिली आई0डी0 होगी। राशन कार्ड निर्गत होने के उपरान्त राशन कार्ड की सुविधायें परिवारों द्वारा प्राप्त की जा सकेंगी।
*3.* कतिपय प्रकरणों में राशन कार्ड धारक परिवार के पात्र न रह जाने की दशा में भी राशन कार्ड संख्या के पांचवीं डिजिट केे स्थान पर अंक 8 तथा शेष समस्त अंक राशन कार्ड संख्या की ही भांति समान रखते हुए फैमिली आई0डी0 निर्गत की जायेगी।
—————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।
*सुल्तानपुर न्यूज़ :- खैराबाद की बेटी शिफा ने रचा इतिहास।*