सुल्तानपुर न्यूज़ :- टीबी उन्मूलन के लिए चला जागरूकता अभियान।
- Advertisement -
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
*टीबी उन्मूलन के लिए चला जागरूकता अभियान!*
- Advertisement -
#Sultanpurnews, #Sultanpurnewstoday,
#Kdnewssultanpur, #Sultanpurnewslive, #Sultanpurlatestnewstoday, #Sultanpurnewsinupdatedhindi, #awadhitaknews,
#awadhitak,
————–
(सुल्तानपुर)आज दीवानी न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित हुआ।टीबी उन्मूलन के लिए सुलतानपुर कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सुलतानपुर की एक टीम 100 दिवसीय सघन टी०बी० अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।प्रांगण में अधिवक्ताओ वादकारियो इत्यादि को उपरोक्त कार्यक्रम के विषय में जानकारी दिया तथा लोगो को टीबी के लक्षण के बारे में जानकारी दिया तथा टीबी (क्षय रोग) की रोकथाम कैसे करे इसकी जानकारी दिया तथा कार्यक्रम में आने लोगो को क्षय रोग कार्यक्रम के बारे में जागरुक किया ।स्वास्थ्य वलेंटियरों ने लोगो से सहयोग मांगा।वलेंटियरों ने कार्यक्रम के बारे में अरुण यादव एस.एन.टी. ने बताया तथा कार्यक्रम में आये सभी लोगों को कार्यक्रम में जन जागरूकता की शपथ दिलाई साथ ही अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने के लिए सहयोग मांगा ।इस अवसर पर अधिवक्ता रामचंद्र यादव, इसरार अहमद, नौशाद खान, सुरेन्द्र यादव, इन्दल व अंकुश यादव, रमेश चौरसिया, आयुष, संगीता जायसवाल तथा स्वैच्छिक संस्था कस्तुरबा सेवा संस्थान (लखनऊ नाका) से अधिवक्ता देवेश यादव व स्वास्थ्य विभाग से मीरा, नीलम, एएनएम किरन, निशा व अंजू गुप्ता आशा मौजूद रही।
*सुल्तानपुर न्यूज़ :- महाकुंभ से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए डीएम एसपी व सीडीओ ने संभाला मोर्चा, देखे क्या हुई हैं व्यवस्था।*
*पूरी खबर के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*