सुल्तानपुर न्यूज़ :- चाचा नेहरू इंटर कालेज में सोमवार को 24 वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से गया मनाया।

0 54

- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर

#Sultanpurnews, #Sultanpurnewstoday,
#Kdnewssultanpur, #Sultanpurnewslive, #Sultanpurlatestnewstoday, #Sultanpurnewsinupdatedhindi, #awadhitaknews,
#awadhitak,

- Advertisement -

शिक्षा क्षेत्र कूरेभार में स्थित चाचा नेहरू इंटर कालेज में सोमवार को 24 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात विद्यालय के संस्थापक मिर्जा अल्ताफ वेग द्वारा तिरंगा फहराकर किया गया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जो आकर्षक का केंद्र बना रहा।विद्यालय के नन्हे मुन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबका मन मोह लिया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक द्वारा अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान प्राचार्य तौफीक अहमद,शिक्षक भैया राम यादव,विकास चंद्र मिश्रा, शिव कुमार,आशीष सिंह,शिखर श्रीवास्तव,पूजा यादव,प्रिया सिंह,अम्बिका यादव,वृजेश कुमार, सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

*सुल्तानपुर के रामचेत मोची मिले राहुल गांधी।*

सुल्तानपुर के रामचेत मोची मिले राहुल गांधी।