सुल्तानपुर न्यूज़ :- खैराबाद की बेटी शिफा ने रचा इतिहास।

0 5

- Advertisement -

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

सुल्तानपुर- खैराबाद की बेटी शिफा ने रचा इतिहास।इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में कॉमर्स टॉपर को मिले दो स्वर्ण पदक।सुल्तानपुर के खैराबाद मोहल्ले की होनहार छात्रा शिफा फातिमा ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में कॉमर्स एवं मैनेजमेंट संकाय में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिफा को सम्मानित किया। उन्हें दो स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। एक पदक फैकल्टी में टॉप करने के लिए मिला। दूसरा पदक स्नातक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया।शिफा की इस उपलब्धि से पूरा खैराबाद मोहल्ला गौरवान्वित है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने यह मुकाम हासिल किया है। इस सफलता से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर न्यूज़ :- जनपद स्तर पर “हमारा आंगन- हमारे बच्चे” कार्यक्रम किया गया आयोजित।*

सुल्तानपुर न्यूज़ :- जनपद स्तर पर *हमारा आंगन- हमारे बच्चे* कार्यक्रम किया गया आयोजित।