सुल्तानपुर न्यूज़ :- (आरोप)एसपी से शिकायत करने पर आरोपियों ने घेरा पीड़िता का घर।

0 15

- Advertisement -

Sultanpur News Sultanpur News Today
Sultanpur News Live
Sultanpur Latest News Today
Sultanpur News In Updated Hindi

*एसपी से शिकायत करने पर आरोपियों ने घेरा पीड़िता का घर*

- Advertisement -

* *लम्भुआ कोतवाली के धोपाप गांव में घर घुसकर छेड़छाड़ किए जाने का मामला*
* *तीन दिन से मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस की परिक्रमा कर रही माँ-बेटी*
*
सुल्तानपुर। घर में घुसकर छेड़छाड़ का विरोध करने पर की गई युवती की पिटाई मामले में लम्भुआ पुलिस तीन दिन बाद भी मुकदमा नहीं दर्ज कर सकी है। मंगलवार को पीड़िता युवती अपनी माँ के साथ पुलिस कप्तान से न्याय मांगने पहुंची तो इसकी खबर आरोपियों को लग गई। देर रात दबंग किस्म के आरोपियों ने पीड़िता का घर घेर लिया और सुलह का दबाव बनाया। मना करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, मौके पर 112 पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। वहीं, लम्भुआ पुलिस की ढीलाई से पीड़िता का परिवार सहमा हुआ है और दबंग आरोपियों का मन बढ़ता जा रहा है।

एक ओर जहां जिले के कप्तान ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में खौफ बना रहे हैं, वहीं लम्भुआ पुलिस बहसी दरिंदो की पैरवी करती नजर आ रही हैं। घर में घुसकर युवती से जबरन छेड़छाड़ और विरोध करने पर पिटाई करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बजाय उलटे पीड़िता पर सुलह कर लेने का दबाव बनाया जा रहा है। सोमवार को सुबह से अपनी बुजुर्ग माँ के साथ थाने में पीड़िता युवती न्याय के लिए बैठी रही, लेकिन पुलिस उसकी एफआईआर लिखने से कतरा रही। बताया जाता है कि, युवती दिल्ली में रहती थी। घर पर उसके पिता और माँ रहते हैं। पिता की बीमारी पर वह कुछ दिनों पहले धोपाप गांव पहुंची। बताया जाता है कि, गांव का एक दबंग किस्म का युवक उसका नंबर हासिल कर उसे परेशान करने लगा। उसने नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया तो वह उसके घर पहुंच गया और मारा पीटा, मोबाइल तोड़ दिया। बात ना करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। अब डरी सहमी पीड़िता पुलिस से अपनी जान और आबरू बचाने के लिए न्याय की भीख मांग रही है। मंगलवार को पीडिता एसपी दरबार पहुंची। एडिशनल एसपी से मुलाक़ात की, वहां से उसे कार्यवाही का भरोसा मिला है। अब आरोपी पीड़िता पर दबाव बनाने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहे है। बताया जा रहा है कि, करीब नौ बजे पीड़िता के घर बड़ी संख्या में आरोपियों की पैरवी में लोग पीड़िता के घर पहुंचे। गाली गलौज करते हुए दहशत फैलाया। हालांकि, सूचना पर 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद पीड़िता व उसके परिजनों की जान बची।

*सुल्तानपुर न्यूज़ :- डीएम व सीडीओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग व सड़क सुरक्षा समिति के साथ की गई बैठक*

सुल्तानपुर न्यूज़ :- डीएम व सीडीओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग व सड़क सुरक्षा समिति के साथ की गई बैठक।