सुल्तानपुर न्यूज़ :- बढ़ती खाई को पाटने का एक मात्र जरिया है खेल का मैदान : वरुण मिश्र
*बढ़ती खाई को पाटने का एक मात्र जरिया है खेल का मैदान : वरुण मिश्र*
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
समाज में बढ़ती खाई और एक दूसरे के प्रति नफरत को खत्म करने का एकमात्र जरिया खेल के मैदान हैं,ये बातें कांग्रेस नेता और नगरपालिका के पूर्व प्रत्याशी वरुण मिश्र ने कही,शहर के डिहवा वार्ड में आयोजित रात्रकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता “युवा कप” के उद्घाटन में पहुंचे कांग्रेस नेता ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया यहां बड़ी संख्या में उपस्थित शहर के नौजवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं इसलिए भी जरूरी हैं कि उनसे आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है उन्होंने नौजवानों को शोशलमीडिया के संभावित खतरे से भी आगाह किया इस अवसर पर मोईद अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आवेश अहमद, व वारिस हाशमी, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अवधेश गौतम, पूर्व सभासद प्रत्याशी श्यामलगन कोरी, प्रतियोगिता के आयोजक फैजान अहमद, अर्शलान अहमद मोहम्मद आरिफ,खुर्शीद अहमद, आकाश शुक्ल, अंकुर तिवारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, उद्घाटन मैच चौहानी एवं खैराबाद के बीच खेला गया।
*सुल्तानपुर न्यूज़ :–अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी*