सुल्तानपुर न्यूज़ :- पालिकाध्यक्ष ने किया शास्त्री पथ का लोकार्पण*

0 21

- Advertisement -

*पालिकाध्यक्ष ने किया शास्त्री पथ का लोकार्पण*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

 

सुल्तानपुर  : पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने रविवार को शास्त्री पथ के सिलापट का अनावरण करते हुए इसे जनता को समर्पित किया। दरियापुर तिराहे से शास्त्री नगर चौकी के रास्ते सरस्वती विद्या मंदिर को जाने वाले इस रास्ते का लोकार्पण करते हुए इसे जनता के लिए बहु उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि यह शास्त्री पथ वार्डों को जोड़ने वाला रास्ता है। इस अवसर पर वार्ड के घोसियाना सभासद कंचन लता और शास्त्री नगर सभासद रेनू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।