Sultanpur News :- संविदा कर्मी ने बिजली टीम के नाम पर की छापेमारी , एक्सईन ने किया बर्खास्त।

0 37

- Advertisement -

*संविदा कर्मी ने बिजली टीम के नाम पर व्यापारी की दुकान पर मारा छापा, एक्सईन ने किया बर्खास्त*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
*सुल्तानपुर* । जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की जेब पर संविदा कर्मी दिनदहाड़े डाका डाल रहे हैं। विद्युत परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता की ओर से की गई कार्रवाई में ऐसे ही एक मामले का खुलासा हुआ है। इसके बाद एक संविदा कर्मी की संविदा मुख्य अभियंता ने समाप्त कर दी है।
बिजली विभाग में संविदा कर्मियों को उपभोक्ताओं की घर के मीटर जांच की का कोई अधिकार नहीं है। बावजूद इसके कई संविदा कर्मी निजी कर्मियों के साथ टीम बनाकर अवैध छापेमारी कर रहे हैं ।बीते दिनों ऐसे ही एक टीम के कारनामे को विद्युत परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता अवधेश प्रसाद ने रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जाता है कि संविदा कर्मी जितेंद्र सिंह उर्फ टिंकू अपने साथियों के साथ शास्त्री नगर गली में एक मिष्ठान भंडार पर छापेमारी कर रहा था। संविदा कर्मी दुकानदार को मीटर में खामियां बता कर अवैध वसूली का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता अवधेश प्रसाद भी पहुंच गए उन्हें देखते ही निजी कर्मी भाग खड़े हुए। संविदा कर्मी को उन्होंने काफी खरी खोटी सुनाई। इस मामले पर उन्होंने उच्च अधिकारियों को पत्र के जरिए अवगत कराया। इससे पूर्व भी जितेन सिंह की कई शिकायतें अधिकारियों तक पहुंचती रही थी। इस प्रकरण पर जब एक्स ईन मीटर का पत्र विभाग में पहुंचा तो हम तो हड़कंप मच गया। अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने भी मामले को गंभीरता से लिया। उनकी संसुती पर मुख्य अभियंता अशोक चौरसिया ने जितेंद्र सिंह उर्फ टिंकू की संविदा समाप्त कर दी। विभागीय सूत्रों का कहना है यह तो मातृ बानगी भर है। ऐसे कई संविदा कर्मी उपभोक्ताओं की घरों की जांच कर अवैध वसूली में लिप्त है। टिंकू विभाग से साठगांठ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह दरियापुर स्थित विभागीय कॉलोनी के आवास में अधिकारियों के नाक के नीचे अवैध रूप से रह रहा है। फिलहाल इस मामले में आगे और भी कार्रवाई होने के आसार हैं।अधीक्षण अभियंता एक सिंह ने जितेन सिंह की संविदा समाप्त करने की पुष्टि करते हुए बताया कि आगे भी जो दोषी मिलेगा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

*प्रयागराज महाकुंभ पर सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन पर टिकट बाबू के बिगड़े बोल,वीडियो बनाकर कर दो ट्वीट,कुछ नही उखाड़ पाओगे?*

प्रयागराज महाकुंभ पर सुल्तानपुर रेलवे जंक्शन पर टिकट बाबू के बिगड़े बोल,वीडियो बनाकर कर दो ट्वीट,कुछ नही उखाड़ पाओगे?

 

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*