सुल्तानपुर न्यूज़ :- हीरो गाँधी” की पुण्यतिथि के बहाने मिल्कीपुर चुनाव पर चर्चा कर गए पूर्व एमएलसी

0 1

- Advertisement -

*”हीरो गाँधी” की पुण्यतिथि के बहाने मिल्कीपुर चुनाव पर चर्चा कर गए पूर्व एमएलसी!*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
————–
/सुल्तानपुर/हीरो गांधी की पुण्यतिथि पर पहुँचे पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने समाधि स्थल पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मंच पर पहुँचे मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी ने मिल्कीपुर चुनाव पर इशारों इशारों में भाजपा पर निशाना साधा। आज रणविजय @हीरो गांधी की 17वीं पुण्यतिथि पर तहसील जयसिंहपुर के रेवारी गावँ पहुंचे समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि सुल्तानपुर की धरती वीरों की धरती है । समाजवादी पार्टी ने आज के 17 साल पहले शहीदी सिपाही को खोया हुआ उसे भूलने नहीं दिए जाएगा। पड़ोस के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव जीतकर हीरो को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाएगी ।श्री साजन ने हीरो गांधी की शहादत पर कसीदे पढ़े और उन्होंने समाजवादी नौजवानों को सबक लेने का मूल मंत्र दिया। कार्यक्रम का संचालन मज़हर हुसैन ने किया।विशिष्ट अतिथि सांसद राम भुआल निषाद ने संबोधित किया कहा कि सुल्तानपुर की जनता कभी भी उनको फोन करके अपनी समस्या बता सकती है।।उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष अड़ंगे डालकर कोर्ट कचहरी के जरिये उन्हें परेशान करने का काम कर रहा है ।जबकि जनपद सुल्तानपुर की आवाम में जिस उम्मीद से उन्हें जिताया है वह विकास कार्य रुकने नही दिया जाएगा।सभी के मंसूबे धराशाई होंगे।
*सैकड़ों जरूरतमंदों को वितरित हुआ कम्बल!*
———-
(सुल्तानपुर) हीरो की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम में सैकड़ो जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया ।इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता अनूप संडा ने भी संचालन किया। मध्यप्रदेश प्रभारी अर्जुन आर्या, पूर्व लोक सभा प्रत्याशी शकील अहमद, प्रधान राज नारायण,पूर्व मंत्री व जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव,महासचिव सलाहुद्दीन,पूर्व जिलाध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव, प्रदेश सचिव बृजेश यादव, पूर्व विधायक अरुण वर्मा, भाई रजनीश यादव, डॉ.कृष्ण कुमार यादव,धर्मेंद्र सिंह भपटा,अवधेष,इसौली विधायक प्रतिनिधि फुरकान गनी, बूथ प्रभारी राशिद खान, महेश बेलहरी, जिला पंचायत सदस्य राधेकान्त यादव, विष्णु शुक्ला,
एलआइसी एजेंट विशाल सिंह,संचालक मजहर हुसैन,महिला सभा की शर्मिला यादव,मस्तराम,पप्पू कटका आदि रहे।
*फायरब्रांड नेता अर्जुन आर्या ने चढ़ाए पुष्प*
/सुल्तानपुर/
मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे अर्जुन आर्या ने भी हीरो गांधी की समाधि पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किया ।उन्होंने बताया कि एक समय था जब रणविजय@ हीरो गांधी उनके साथ संघर्ष के दिनों में शामिल रहे और रास्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी की मजबूती के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दौरा किया करते थे। उन्होंने हीरो गांधी को अपने सबसे अच्छे मित्रों में गिनाया। बताते चले कि अर्जुन आर्य पिछले विधानसभा चुनाव में किसानों के मुद्दे पर उन्हें मध्य प्रदेश की जेल में निरुद्ध कर दिया गया था तो एमपी की राजनीति गर्मा गयी थी। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राहुल गांधी,दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह आदि ने उनके लिए आवाज उठाई थी। बावजूद इसके उन्होंने जनहित के मुद्दों को उठाना नहीं भूला।फायर ब्रांड लीडर अर्जुन आर्या ने कहा कि वह इस कार्यक्रम के बाद महाकुंभ के दर्शन करने जा रहे हैं।जाते जाते उन्होंने हीरो के भाई रजनीश यादव को गले लगाया तो सबकी आंखें भर आईं।उधर एलआईसी से जुड़े विभिन्न अभिकर्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने विशाल सिंह की अगुवाई में सांसद से मिलकर अपनी बातें कहीं और ज्ञापन सौंपा। विधायक ताहिर खान ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में संसद में ईस मुद्दे को उनकी ओर से उठाया जाएगा।

- Advertisement -

*सुलतानपुर न्यूज़ :। हत्या व हत्या के प्रयास के दोषी कमलेश मिश्रा को अदालत ने सुनाई उम्र-कैद की सजा।*

सुलतानपुर न्यूज़ :। हत्या व हत्या के प्रयास के दोषी कमलेश मिश्रा को अदालत ने सुनाई उम्र-कैद की सजा।