सुल्तानपुर न्यूज़ :- सड़क हादसे को रोके के लिए कटका क्लब ने वाहनों ने लगवाएं रेडियम टेप
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सुल्तानपुर न्यूज़ :- सड़क हादसे को रोके के लिए कटका क्लब ने टैक्सी, बैटरी रिक्शा, ऑटो, ट्रेक्टर में द्वारिकागंज चौकी प्रभारी के साथ 250 वाहनों में लगवाए रेडियम टेप जहां पर ड्राइवर को यातायात के प्रति जागरूक किया गया । कार्यक्रम की अगुवाई संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने किया। इस मौके पर उपस्थित द्वारिकागंज चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी ने बताया कि कटक क्लब के द्वारा यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ सड़क हादसे को रोकने के लिए रेडियम टेप लगाए जा रहे है।इसमें ज्यादा फोकस ट्रैक्टर ट्रॉलियों, ई रिक्शा, टेक्सी,को किया गया। इनके आगे और पीछे रेडियम टेप स्टाफ द्वारा लगाए गए। साथ ही वाहन चालकों को इसका महत्व भी समझाया गया । इस मौके पर संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने बताया किरेडियम टेप वाहन के आगे और पीछे लगे होने से रात के समय पीछे आने वाले वाहन की हैड लाइट पड़ने से रेडियम टेप चमकने लगेगी और इससे पीछे आने वाले वाहन के चालक को यह पत चल जाएगा कि आगे कोई गाड़ी जा रही है। इससे टक्कर होने से बच जाएगी। संस्था के मोनू यादव और वीर विक्रम सिंह ने बताया कि संस्था के द्वारा बीते कई दिनों से सड़क हादसे को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किया जा रहे हैं अगर इस अभियान में हमारे जिले वासियों को बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि बड़े तादाद में अपने जिले में हादसे रोका जा सकता है।
इस मौके पर उपस्थित एसआई इनामुल हक, ओमप्रकाश कांस्टेबल, आदि लोग मौजूद रहे।
*सुल्तानपुर न्यूज़ :- चर्चित लेखपालों का तबादला*