सुल्तानपुर न्यूज़ :- महाकुंभ को लेकर लाखों श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़।भीषण जाम का हिस्सा बने एडीजी ट्रॉफिक।

0 16

- Advertisement -

*भीषण जाम का हिस्सा बने एडीजी ट्रॉफिक के. सत्यनारायण, पुलिस वाहन से उतर कर पैदल चलने को हुए विवश।*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

कूरेभार,सुलतानपुर* यूपी के महाकुंभ को लेकर लाखों श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़। थाना क्षेत्र गोसाईगंज के द्वारिकागंज पुलिस चौकी अंतर्गत कटकाखानपुर से लेकर थाना क्षेत्र कूरेभार के राष्ट्रीय राज मार्ग 330 प्रयागराज से अयोध्या हाइवे मार्ग पर अलसुबह से लगा भीषण जाम। द्वारिकागंज और कूरेभार क्षेत्र में पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद भी वाहनों की भीड़ पर नहीं कोई नियंत्रण। वाहनों के लंबी कतारों में फंस रही जीवन दायनी एम्बुलेंस। कूरेभार थानाध्यक्ष एम्बुलेंस वाहनों को दिलाया रास्ता। यही नहीं भीषण जाम का हिस्सा बने एडीजी ट्रॉफिक के. सत्यनारायण। कूरेभार थानाध्यक्ष शारदेंदु दुबे के साथ पुलिस वाहन से उतर कर पैदल जाम से निकलते नजर आए। साथ एडीजी के. सत्यनारायण और एसओ शारदेंदु दुबे वाहन संचालकों को समझा बुझकर यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने का कर रहे थे प्रयास।