सुल्तानपुर न्यूज़ :- ओपी राजभर ने अयोध्या महंत राजू दास के बयान पर दी नसीहत। अखिलेश पर किया तंज,पाकिस्तान का पानी पीने की वजह से कुम्भ का नही दिखाई दे रहा आयोजन।
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सुल्तानपुर जनपद के प्रभारी मंत्री व
पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर शुक्रवार को जनपद में आगमन के दौरान मीडिया के माध्यम से अयोध्या महंत राजू दास को दी नसीहत।कहा कि मुलायम सिंह यादव पुराने समाजवादी नेता, उन पर टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से कुंभ आयोजन पर और व्यवस्थाओं पर की गई टिप्पणी पर लिया आड़े हाथ। मंत्री बोले, पाकिस्तान का पानी पीने की वजह से कुंभ आयोजन पर नहीं दिखाई पड़ रहा सही कार्य। फार्मर रजिस्ट्री पर बोले मंत्री, अधिकारियों से वार्ता कर रजिस्ट्रेशन में लाया जाएगा सुधार। प्रदूषण नियंत्रण में सुल्तानपुर की स्थिति बेहद गंभीर मानते हुए मंत्री ने दिए सुधार के संकेत।
आइये खबर विस्तार से जाने।
सुल्तानपुर जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस-2025 के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग। मंत्री के कर कमलो द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र व टूलकिट का किया गया वितरण।
*उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी व स्टॉल का किया गया अवलोकन। आइये कार्यक्रम के बारे विस्तार देते है।
सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश दिवस-2025 – ‘‘विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश‘‘ कार्यक्रम का भव्य आयोजन नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर लखनऊ से आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। तत्पश्चात जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मंत्री के कर कमलो से विभिन्न विभागों के पात्र लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र व किट का वितरण किया गया। जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन विभाग से पॉच उद्यमियों- प्रीती रावत, शिव दर्शन चौहान, सीमा, साबरीन बानो, गीता को चेक व टूलकिट,दिया गया। जिला पूर्ति विभाग से उज्ज्वला योजना के तीन लाभार्थियों- श्रीमती मनीषा, श्रीमती कौशिल्या, श्रीमती हजारा बेगम को निःशुल्क गैस कनेक्शन,दिया गया। ग्राम विकास विभाग से अरविन्द कुमार, सरोज देवी, राम अचल, सत्य नारायन, मो0 इल्लामुद्दीन को मुख्यमंत्री आवास योजना की चाबी प्रभारी मंत्री द्वारा दी गई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत एक लाख पच्चास हजार रूपये प्रति समूह की दर से 311 समूहों को चार करोड़ छाछठ लाख पच्चास हजार रूपये का डेमो चेक प्रदान किया गया। पंचायती राज विभाग से स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत पॉच सफाई कर्मियों-महेन्द्र वर्मा, आनन्द प्रकाश दूबे, अजय विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, संजय कुमार पाल को स्वच्छता किट प्रदान की गयी।
इसके बाद प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न विभागों के लगे स्टॉल-खादी ग्रामोद्योग विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी अभिलेख प्रदर्शनी, उद्यान विभाग, ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद, पोषण मिशन आदि द्वारा लगायी गयी स्टॉल व प्रदर्शनियों का अवलोकन किया गया।
मीडिया से मुलाकात करते हुए प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश राजभर क्या कहते हैं आइये सुनते हैं।
इसे भी देखे जनपद की महिला प्रधान रिंकू सिंह का गणतंत्र दिवस में जलवा।