सुलतानपुर न्यूज़ :। हत्या व हत्या के प्रयास के दोषी कमलेश मिश्रा को अदालत ने सुनाई उम्र-कैद की सजा।
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
*सुलतानपुर। हत्या व हत्या के प्रयास के दोषी कमलेश मिश्रा को अदालत ने सुनाई उम्र-कैद व अर्थदंड की सजा। वहीं दोषी की पत्नी अर्चना को अदालत ने किया बरी,ललकारने का लगा था आरोप। सगे चाचा के जरिये भतीजे की हत्या की वारदात को दिया गया था अंजाम। जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मी कांत शुक्ल की अदालत ने सुनाया फैसला*
*अभियोगी रामविशाल मिश्र के आरोप के मुताबिक घटना के दो दिन पहले उसकी नतिनी को अभियोगी का ही सगा भाई कमलेश मिश्रा घर वालो की गैर मौजूदगी में दे रहा था गाली। इसी कृत्य के बारे में 21 नवम्बर 2020 को नल के पास मिलने पर अभियोगी ने पूँछी वजह तो झगड़े पर उतारू हो गया आरोपी कमलेश मिश्र*
*आरोप के मुताबिक झगड़ा देखकर मौके पर पहुँच गया अभियोगी का पुत्र उमेश मिश्र व उसकी पत्नी मालती। इसी दौरान अपने घर मे भागकर असलहा लाने चला गया आरोपी कमलेश,तभी उसकी पत्नी अर्चना मिश्रा सभी को खत्म कर देने के लिए लगी ललकारने। इसी दौरान असलहा लेकर पहुँचे आरोपी कमलेश मिश्र ने अभियोगी के बेटे उमेश मिश्र पर चला दी गोली। बीच-बचाव में पहुँची उसकी पत्नी मालती को मारी गई थी गोली। गोली लगने से उमेश की हो गई मौत,जबकि उसकी पत्नी गम्भीर रूप से हो गई घायल*
*बेटे व बहू पर गोली चलते देख बिना अपनी जान की परवाह किये अभियोगी ने आरोपी के हाथ से छीन लिया असलहा,छीना-झपटी में आरोपी के दूसरे हाथ से गिर गया एक जिंदा कारतूस। तभी आरोपी कमलेश अपने को फंसने की संभावना देख अभियोगी को झटका देखकर भाग गया नदी की तरफ। मामले में लम्भुआ पुलिस ने अभियोगी की तहरीर पर आरोपी कमलेश मिश्र व उसकी पत्नी अर्चना को बनाया आरोपी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चला मामले का ट्रायल*
*उभय पक्षो को सुनने के पश्चात कोर्ट ने महिला आरोपी अर्चना के खिलाफ नहीं पाए पर्याप्त साक्ष्य,नतीजतन किया बरी। वहीं अदालत ने उसके पति कमलेश को उमेश मिश्र की हत्या व उसकी पत्नी मालती देवी की हत्या के प्रयास का माना दोषी। सजा के बिंदु पर कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला। कोर्ट ने हत्या के अपराध में कमलेश को उम्र-कैद व हत्या के प्रयास में 10 वर्ष व गाली-गलौज में छह माह के कारावास तथा कुल साढ़े 15 हजार रुपये अर्थदंड की सुनाई सजा। लम्भुआ थाना क्षेत्र स्थित पूरे नथऊ मजरे भदैया गांव से जुड़ा है मामला*
*अयोध्या न्यूज़ :- मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने चला ऐसा दांव कि सपा का पीडीए हुआ एकबार में ही चित, देखे जबरदस्त रिपोर्ट सिर्फ के.डी न्यूज़ पर।*
*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*