सुल्तानपुर न्यूज़ :- मुंबई में आयोजित टाटा मैराथन में प्रतिभाग कर जनपद का डॉक्टर ने किया नाम रोशन।

0 21

- Advertisement -

*मुंबई में आयोजित टाटा मैराथन में प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन किये  डॉक्टर सुप्रीत वर्मा*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

 

सुल्तानपुर जनपद के सुप्रचित सर्जन डॉक्टर सुप्रीत वर्मा स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के सीनियर रेजिडेंट आपने अभी 2 दिन पहले मुंबई में आयोजित टाटा मैराथन 21 वे  दौड़ में  42.2 किलोमीटर दौड़कर पैर में दर्द होने के बादभी  मैराथन पूरा किए एक समय तो ऐसा लग रहा था कि जैसे कि मुंबई आने के बाद भी है मैराथन पूरा नहीं हो पाएगा लेकिन माता-पिता एवं ईश्वर की ऐसी कृपा रही कि हमने यह मैराथन सकुशल संपन्न किया  मैराथन का अनुभव बताते हुए डॉक्टर वर्मा ने कहा कि हर मैराथन में अलग तरह का अनुभव होता है और मैराथन से हमें हर बार नई चीज़ सीखने का मौका मिलता है सुल्तानपुर जनपद का नाम रोशन किया यह हम सभी लोगों के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है आप  लगातार दूसरी बार मैराथन दौड़े यही नहीं पिछले 5 वर्षों में यह आपका दसवां मैराथन है इससे पूर्व बेंगलुरु दिल्ली मुंबई लंदन बोस्टन टोक्यो में आप मैराथन की यात्रा कर चुके हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉक्टर साहब मैराथन की दौड़ में भाग लेते हैं सुल्तानपुर जनपद का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किए हुए हैं  डॉक्टर साहब से प्रेरणा लेते हुए आपके कई मित्र घर में आपकी माता गोमती हॉस्पिटल की डायरेक्टर श्रीमती पल्लवी वर्मा 21 किलोमीटर की मैराथन मैं भाग ले चुकी हैं आपके भतीजे कई बार आप मैराथन दौड़ चुके हैं  एवं डॉ गोपाल पोदुवाल डॉ सुजाता  ओटी असिस्टेंट आपके  मित्र प्रखर रवि पाण्डेय भी आपसे प्रेरणा लेकर  दौड़ते है इस बार मुंबई की मैराथन यात्रा में आपका अनुभव बहुत ही अच्छा रहा जगह-जगह पानी की बोतल लिए बच्चे खड़े थे और वर्ली सीलिंक  जैसी जगह पर जहां पर पैदल चलना मुश्किल है वहां पर हर 200 मीटर पर पुलिस की देखरेख में यात्रा संपन्न हुई65000 प्रतिभागी इस मैराथन में देश और विदेश से भाग लिए जिसमें से 13000 प्रतिभागियों ने मैराथन पूरा किया केन्या के मैराथन रनर प्रथम स्थान पर रहे जिन्होंने 42.2 किलोमीटर की दौड़ मात्र 2 घंटे 10 मिनट में पूरी की सुल्तानपुर जनपद के लिए इससे बड़ा और कोई सौभाग्य नहीं हो सकता है कि डॉक्टर सुप्रीत वर्मा सुल्तानपुर जनपद का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का प्रयास लगातार कर रहे हैं आने वाले भविष्य में आप मैराथन के विजेता हो  यही हम सभी जनपद वासियों की आपको शुभकामना