सुलतानपुर न्यूज़ :- ट्रक की चपेट में आने से परिवहन निगम परिचालक की मौत

0 56

- Advertisement -

*ट्रक की चपेट में आने से परिवहन निगम परिचालक की मौत*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर से शाहगंज जा रही पड़ेला के निकट अनुबंधित परिवहन निगम की बस संख्या UP 44 BT- 0039 आज सुबह कोहरे के कारण समान दिशा में जा रही ट्रक से ओवरटेक करते समय टकरा गई,जिससे बस के गेट पर खड़े परिचालक सौरभ तिवारी बस से नीचे गिर गए,और वह ट्रक के टायर के नीचे आ गए, घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई है।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है,मृतक परिचालक संविदा पर सुल्तानपुर डिपो में तैनात था,मोतिगरपुर का निवासी बताया जाता है।

- Advertisement -

*अपडेट*

 

कादीपुर हादसे में गंभीर रुप घायल चालक इरशाद उम्र लगभग 26 वर्ष पुत्र सिराज निवासी पांचोपीरन थाना कोतवाली नगर की सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हुई मौत। दूसरे गंभीर रूप से घायल दीपक अग्रहरि पुत्र हरिश्चंद्र निवासी नवीपुर कोतवाली नगर को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने की दूसरे घायल इरशाद की मौत की पुष्टि।

*सुलतानपुर न्यूज़ :- नवागत पुलिस अधीक्षक  कुँवर अनुपम सिंह द्वारा कार्य-भार किया गया ग्रहण।*

सुलतानपुर न्यूज़ :- नवागत पुलिस अधीक्षक  कुँवर अनुपम सिंह द्वारा कार्य-भार किया गया ग्रहण ।