सुलतानपुर न्यूज़ :- मासूम बच्चे को अगवा करने की कोशिश मामले में नही हुई पुष्टि,पुलिस जांच में जुटी।
*सरेराह मासूम छात्राओं को अगवा करने की कोशिश की सूचना*
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
-लंभुआ थाना क्षेत्र की घटना, बोलेरो सवार कथित बाबाओं की हरकत से फैली सनसनी
सुल्तानपुर। प्राइमरी में पढ़ने जा रही मासूम छात्राओं को सरेराह अगवा करने की कोशिश। संतों की वेशभूषा में बोलेरो वाहन से पहुँचे थे संदिग्ध लोग। भदैया के चाचपारा स्कूल के निकट की घटना। कथित संतों के हाथ में दांत से काट कर चंगुल से भागी मासूम बच्चियाँ। रोते बिलखते स्कूल पहुँच कर बताई घटना। तत्काल शिक्षकों ने 112 के साथ ग्रामीणों को भी किया फोन। सक्रिय हुए ग्रामीणों ने तिवारीपुर के निकट कथित बाबाओं को दबोच कर की जमकर कुटाई। अब लंभुआ थाने में चल रही पूछताछ।
*दिनाँक 07/12/2024 को थाना लम्भुआ क्षेत्र के ग्राम चाचापुर में तीन व्यक्ति जो साधु के लिबास में थे और ग्राम के प्राथमिक विद्यालय के समीप थे, जहॉ पर कुछ कोलाहल होने पर गॉव व आस-पास के कतिपय लोग आ गये तथा एक बच्चे की मॉ की सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कर लिया गया एवं तीनों अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में पूछ-ताछ हेतु लाया गया। पूछ-ताछ से यह ज्ञात हुआ कि यह तीनों व्यक्ति नोएडा से निकले थे तथा कुम्भ मेला प्रयागराज जाने वाले थे और उनके पास जो गाड़ी थी वह खेरकन सेरखा, हरियाणा मठ के कर्मवीर नाथ पुत्र जवाहर नाथ के नाम पंजीकृत है जिनके द्वारा भी गाड़ी को उक्त तीनों व्यक्तियों को यह गाड़ी दिये जाने की पुष्टि की गयी। जनपद सुलतानपुर में यह तीनों व्यक्ति पिछले रात दिनांक 06.12.2024 को पहुॅचे थे तथा के0एन0आई0टी0 के पास स्थित हनुमान मन्दिर में रात बिताये थे और आज प्रयागराज के लिए निकले थे। इन तीनों व्यक्तियों के परिचय और प्रमाणिकतायें पुलिस के द्वारा सत्यापित की गयीं। प्रथम दृष्टया अपहरण के चेष्टा के घटना की पुष्टि नही हो पा रही है, परन्तु सारे पहलुओं गहनता से पुलिस के द्वारा जॉच की जा रही है।उक्त के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर की बाइट-*