सुलतानपुर न्यूज़ :- अमर शहीद सम्मान यात्रा पहुंची सुल्तानपुर, हुआ भव्य स्वागत।
*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
अमर शहीद सम्मान यात्रा पहुंची सुल्तानपुर, हुआ भव्य स्वागत। भीमराव अंबेडकर, चंद्रशेखर आजाद समेत क्रांतिकारियों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण। प्रजापति समाज, आदिवासी और अनुसूचित जाति के वीर क्रांतिकारी को भी शामिल किया जाए शहीद सूची में। सभी अमर शहीदों की प्रतिमाएं दिल्ली संसद भवन में लगाई जाए। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अनुसूचित जाति और प्रजापति की भी रही बड़ी भूमिका। इंग्लैंड के गजेटियर से मंगाया जाए शहीदों का नाम, शामिल हो एनसीईआरटी पुस्तक में। 14 वर्षीय के रामचंद्र विद्यार्थी को सबसे कम उम्र के शहीद के नाते दिया जाए भारत रत्न।
*सुलतानपुर के धर्म यात्रा में आज 1640 वर्ष प्राचीन “मंदिर मां चंडिका धाम” का देखे महत्व।*