Sultanpur News :- अबकी बार रोड़वेज बसों में फॉग लाईट नही, दूसरे तरीके के लग रहे हैं फॉग बल्ब- एआरएम।
अबकी बार रोड़वेज बसों में फॉग लाईट नही अबकी बार दूसरे तरीके के लग रहे हैं फॉग बल्ब- एआरएम।
सुलतानपुर- सर्दी शुरू हो गई हैं लेकिन परिवहन निगम की बसों में फॉग लाईट नही लगाई जा रही है।इस बात की शिकायत यात्रियों द्वारा परिवहन विभाग को कई बार की गई ,इसी बात की जानकारी के लिए के.डी न्यूज़ सोमवार को परिवहन निगम के एआरएम विनोद शुक्ल से मुलाकात कर यात्रियों की मिली शिकायतों पर सवाल किया। इस पूरे मामले पर एआरएम शुक्ल ने बताया कि। इस बार निगम ने कुछ कांसेप्ट चेंज किया है बगैर फॉग लाईट लगाने के एक तरीके के फॉग बल्ब आये हैं जो विभाग द्वारा अभी 40 बल्ब प्राप्त हुए हैं जिसमे से लगभग 22 बसों में लग गए हैं शेष 18 बसों में कल तक लग जायेंगे फिर इसके बाद दूसरी डिमांड करेगे। वर्तमान में हमारे पास बहत्तर बसें संचालित हो रही है,जल्द ही सभी बसों में फॉग बल्ब लगवा दिए जायेंगे।
*सुलतानपुर में महिला समूह का पैसा कलेक्ट करने वाले युवक की आखिर क्यों हो गई हत्या,राज जब खुला तो उड़ गए सबके होस*
*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*