Sultanpur News :- जनपद के दो अस्पताल पर ताबड़तोड़ पड़ा छापा, एक पर सीज की हुई कार्यवाही।
दो अस्पताल पर ताबड़तोड़ पड़ा छापा, एक पर सीज की हुई कार्यवाही।
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
सुलतानपुर -मिल रही शिकायतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आज ताबड़तोड़ दो अस्पताल में छापा मार कार्यवाही की, जिसमें एक अस्पताल पर कार्यवाही के लिए सीएचसी प्रभारी को निर्देशित किया गया इस कार्यवाही से विकास क्षेत्र के साथ साथ जनपद के सभी झोलाछाप अस्पताल संचालकों में अफरातफरी मची रही ।बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० राधावल्लभ की अगुवाई में लंभुआ के दो अस्पताल में टीम द्वारा जांच पड़ताल की गई। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई। प्रेसनोट में बताया गया कि सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायत अवैध रूप से संचालित “सूर्या नर्सिंग होम, लम्भुआ, सुलतानपुर” का आज दिनांक 16 दिसंबर को समय लगभग अपराह्न दो बजे टीम द्वारा जिसने डा० राधावल्लभ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा अनिल कुमार सिंह अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र लम्भुआ सुलतानपुर, डा० राघवेन्द्र प्रताप सिंह चिकित्सा अधिकारी सामु०स्वा०केन्द्र लम्भुआ सुलतानपुर, विजय कुमार राय वरिष्ठ सहायक कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुलतानपुर एवं विनोद कुमार कांस्टेबल कोतवाली लम्भुआ की बनी संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। विभाग द्वारा बताया गया कि उक्त शिकायत से सम्बन्धित भवन / स्थल पर हास्पिटल / नर्सिंग होम से सम्बन्धित कोई बोर्ड, सामग्री नही पायी गई एवं ताला बन्द पाया गया। वही दूसरी हुई शिकायत बालाजी हास्पिटल, दियरा रोड, लम्भुआ पर अपराह्न दो बजे निरीक्षण करने टीम पहुंची तो टीम के अधिकारियों को संचालक द्वारा कोई भी पंजीकरण प्रमाण-पत्र नहीं दिखा पाई,जिसको लेकर टीम द्वारा बालाजी हास्पिटल को सीज किया गया एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु चिकित्सा अधीक्षक सामु०स्वा०केन्द्र लम्भुआ सुलतानपुर को निर्देशित किया गया।इस बात की जानकारी प्रेस नोट के माध्यम से अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा० राधावल्लभ द्वारा दी गई।