Sultanpur News :- अकेली घर मे सो रही महिला पर बदमाशों के गोली मारने की क्या थी वजह,बेटे ने बताई पूरी बात,आइये जानते है पूरी वजह।

0 966

- Advertisement -

सुलतानपुर जनपद में बदमाशों द्वारा शनिवार को देर शाम एक महिला को घर में घुस कर गोली मारने के खबर सामने आ रही है। आखिर क्या वजह रही होगी। परिजनों का क्या कहना और पुलिस अधीक्षक इस पूरे मामले पर क्या कह रहे हैं और अभी तक कि जांच में क्या खुल कर आया है ,इन सभी विंदुओं पर हम सिलसिले बार आप को जानकारी देते हैं।तो आइए जानते है वजह।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

- Advertisement -

दरअसल यह मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के महिला थाने के निकट भाड़े पर अपने बेटे के साथ रह रही महिला रजिया बेगम का है जो
मूलत: बल्दीराय थाना क्षेत्र की रहने वाली है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनका अपने परिवारिक विवाद था जिसकी वजह से यहां पर रह रही है । घटना के बाद पुलिस को जानकारी देते हुए घायल महिला ने बताया कि इनके घर में कुछ अज्ञात लोग आये थे, यह अकेली घर मे सोयी हुई थी और गोली मार कर भाग गए।
स्थानीय नागरिकों की सूचना पर सीओ सिटी प्रशांत सिंह व नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह समेत स्वाट टीम मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल शुरू की, घायल रजिया बेगम के बेटे का कहना है कि पारिवारिक कलह इसकी वजह रही हैं। फिलहाल पुलिस और स्वाट टीम तमाम पहलुओं पर जांच कर रही हैं।घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक घटनास्थल के बाद जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां एसपी सोमेन बर्मा ने पुलिसकर्मियों से जानकारी ली, मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला समेत डॉग स्कॉड की टीम भी मौजूद रही।
पुलिस की तरफ से आगे बताया कि घायल महिला को वर्तमान में जिला अस्पताल में ले आया गया है। प्राथमिक उपचार किया जा चुका है । डॉक्टर साहब से बात हुई जहाँ तक उनका कहना है अभी तक जो स्थिति है वो सामान्य है । पीड़िता आराम से सांस ले रही है । पीड़िता सुरक्षित है । अग्रिम उपचार हेतु इनको केजीएमयु ट्रामा सेन्टर रेफर किया जा रहा है । पीड़िता के बेटे से बात करने पर पता चला कि इनकी दादी से विवाद और परिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है । शेष पुलिस हर पहलु पर गहनता से जांच कर रही है । फिलहालकर हाई सिक्योरिटी एरिया में हुई घटना से सभी हतप्रभ रह गए हैं। और महिला थाने के सामने किराए के घर में बेटे के साथ रह रही रज़िया बेगम के घर में घुसे तीन अज्ञात सशस्त्र बदमाशों के दुस्साहसी घटना को अंजाम देने पर इलाके में दहशत का माहौल हैं।


इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा क्या कह रहे हैं आप भी सुने।