जिला जज सुल्तानपुर की अगुवाई में जनपद के डीएम एसपी,व अमेठी जनपद के डीएम एसपी की संयुक्त टीम द्वारा जिला कारागार का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,
जनपद न्यायाधीश सुलतानपुर की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सुलतानपुर/अमेठी, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर/ अमेठी, द्वारा बुधवार को सायंकाल जिला कारागार सुलतानपुर का आकस्मिक रूप से संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाकशाला का निरीक्षण किया गया पाकशाला में बन रहे भोजन की मात्रा एवं गुणवत्ता तथा सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया। कारागार की समस्त बैरकों में जाकर बन्दियों से उनके विधिक समस्याओं, रहन-सहन, खान-पान, स्वास्थ्य एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की गयी। निरीक्षण के दौरान किसी भी बंदी द्वारा किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं बतायी गयी।
जिला कारागार सुलतानपुर के चक में नवनिर्मित आधुनिक लाइब्रेरी का जनपद न्यायाधीश द्वारा जनपदीय उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण / पूजन कर उद्घाटन किया गया। इस लाइब्रेरी का उद्देश्य बन्दियों को आध्यात्मिक, धार्मिक, साहित्यिक, राजनीतिक, उपन्यास, कहानियाँ, महापुरूषों की आत्मकथाएं एवं जीवनियाँ, ऐतिहासिक एवं नैतिक शिक्षा इत्यादि से सम्बन्धित पुस्तकें प्राप्त हो सकेंगी, जिनके अध्ययन से कारागार में निरूद्ध बन्दियों के मन-मस्तिष्क में न सिर्फ एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, अपितु उनसे उनकी अपराधिक मनोवृत्ति भी कम होगी। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश सुलतानपुर लक्ष्मीकान्त शुक्ला, ए०डी० जे० / सचिव डी०एल०एस०ए० (DLSA) विजय कुमार गुप्ता, प्र० मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर मुक्ता त्यागी, जिलाधिकारी सुलतानपुर कृत्तिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन वर्मा, जिलाधिकारी अमेठी अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अमेठी निशा अनन्त, जेल अधीक्षक प्रान्जिल अरविन्द, जेलर नीरज कुमार श्रीवास्तव, व कारागार के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।
*सुलतानपुर में मासूम बच्चे की धारदार हथियार से हुई हत्या।क्या तंत्रमंत्र या मुकदमा बना वजह,जांच शुरू?*
सुलतानपुर में मासूम बच्चे की धारदार हथियार से हुई हत्या।क्या तंत्रमंत्र या मुकदमा बना वजह,जांच शुरू?
*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*