सुलतानपुर न्यूज़ :- स्कूल में यातायात जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 11

- Advertisement -

*पुलिस नहीं यमराज के डर से पहनिए हेलमेट : उपमा द्विवेदी*

सुल्तानपुर : शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में यूनीक फाउंडेशन और यातायात विभाग के सहयोग से यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात प्रभारी निरीक्षक राम निरंजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना था, ताकि यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

- Advertisement -

यूनीक फाउंडेशन की अध्यक्ष अनुपमा द्विवेदी ने हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि हमें हेलमेट पुलिस के डर से नहीं, बल्कि यमराज के डर से पहनना चाहिए, क्योंकि जीवन अनमोल है और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल नियमों के प्रति जानकारी देने के लिए नहीं, बल्कि लोगों के सोचने के तरीके में बदलाव लाने के लिए है। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और सुरक्षित रहें।

कार्यक्रम में यातायात प्रभारी निरीक्षक राम निरंजन ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से यातायात नियमों का पालन करना हमारे जीवन को सुरक्षित बना सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जागरूकता अभियान को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक लोग यातायात नियमों के प्रति सजग नहीं हो जाते, तब तक इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

इस मौके पर यूनीक फाउंडेशन के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष विकास अग्रहरि, कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता, रीता सुनील और जानवी उपस्थित थे। यातायात पुलिस की ओर से टीएसआई छोटेलाल, हेड कांस्टेबल बेलाल अहमद और आनंद प्रजापति समेत कई अन्य पुलिसकर्मी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस जागरूकता अभियान में बच्चों और अभिभावकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और बताया गया कि एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए सड़क सुरक्षा का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और सड़कों को सुरक्षित बनाने में सहायक सिद्ध हो सकते हैं।

*सुल्तानपुर। सिलेंडर ब्लास्ट मामले में पति पत्नी की हुई मौत ,भाभी का चल रहा है इलाज*

सुल्तानपुर। सिलेंडर ब्लास्ट मामले में पति पत्नी की हुई मौत ,भाभी का चल रहा है इलाज।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*