सुलतानपुर न्यूज़ :- श्रीमद्भागवत कथा की रसधार से शुक्लहिया व पाठक का पुरवा गांव हुआ सराबोर।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 24

- Advertisement -

श्रीमद्भागवत कथा की रसधार से शुक्लहिया गांव हुआ सराबोर। Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

कूरेभार सुल्तानपुर

- Advertisement -

कूरेभार क्षेत्र के हलियापुर बेलवाई मार्ग के बगल शुक्लहिया गांव में पितृ मोक्षार्थ गया श्राधान्तर्गत सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन प्रयागराज से पधारे कथा व्यास आचार्य ब्रह्मदत्त शुक्ल ने कहा कि।

चल रहे श्रीमद्‌भागवत कथा गांव शुक्लहिया में आचार्य ब्रम्हदत्त शुक्ल जी महराज ने बताया की कोई कितना बड़ा पापी क्यो न हो अगर वह भागवत जी की शरण ग्रहण करता है तो उसके समस्त पाप कट जाते है। महराज जी की भागवत कथा श्रवण करते हुए सभी श्रोताओ को भाव विभोर कर दिया। मौके पर उपस्थित आचार्य आनन्द शास्त्री व आचार्य अनुराग समेत।

उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को संस्कार अवश्य दें, जिससे वह बुढ़ापे में अपने माता पिता की सेवा कर सकें, गो सेवा, साधु की सेवा कर सकें। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर आदि मौजूद रहे।

पाठक पुरवा गांव में बह रही श्रीमद्भागवत कथा की रसधार

कूरेभार सुल्तानपुर

विकास क्षेत्र कूरेभार के ग्राम पंचायत मुसहर नचना के गांव पाठक का पुरवा में पितृ मोक्षार्थ गया श्राधान्तर्गत सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन राम तेज पाठक के यहां चल रहा है। कथा के दूसरे दिन अयोध्या बड़ी यज्ञवेदी से पधारे कथा व्यास पंडित राम केवल मिश्र ने कथा के दौरान कहा कि हिरना कश्यप सबको आदेश दे रहा है कि भक्त प्रह्लाद को खत्म करो, भस्म करो। लकड़ियों के चारों तरफ जल्लाद खड़े कर दिए गए। इस दौरान जब आग का भयानक जलना शुरू हुआ, तब भक्त प्रहलाद ने इतना ही कहा प्रभू तेरी जो मर्जी लेकिन अग्नि उनका कुछ भी नही बिगाड़ पाई और भक्त प्रह्लाद बच गए। भगवान ने नरसिह अवतार में हिरना कश्यप को मार कर भक्त प्रह्लाद को बचाया। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।