सुलतानपुर न्यूज़ :- शुक्रवार व शनिवार को छह-छह घंटे गुल रहेगी धम्मौर क्षेत्र की बिजली*

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 14

- Advertisement -

*शुक्रवार व शनिवार को छह-छह घंटे गुल रहेगी धम्मौर क्षेत्र की बिजली*
*सुल्तानपुर।* अनुरक्षण कार्य के चलते कुड़वार विद्युत वितरण उपखंड क्षेत्र के धम्मौर उपकेंद्र का संचालन शुक्रवार व शनिवार को छह-छह घंटे तक ठप रहेगा। उपखंड अधिकारी दिलीप जायसवाल ने बताया कि इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक 220 केवी पारेषण उपकेंद्र पयागीपुर से धम्मौर उपकेंद्र को जाने वाली 33 हजार वोल्ट लाइन के आस-पास मौजूद पेड़ों की टहनियों की कटाई-छटाई (ट्री-कटिंग) कराई जाएगी। उनका कहना है कि तय समय में काम पूरा करने का पूरा प्रयास किया जाएगा, लेकिन कार्य की अधिकता के चलते बिजली आपूर्ति बहाल होने के समय में परिवर्तन हो सकता है। वहीं, अवर अभियंता प्रकाश यादव ने बताया कि ट्री-कटिंग कार्य की वजह से लम्भुआ वितरण खंड क्षेत्र के पकड़ी उपकेंद्र का संचालन सिर्फ शनिवार (9 नवंबर) को ही सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बाधित रहेगा।

*छठ पूजा 2024 ,आखिर क्यों महिलाएं करती हैं महा छठ व्रत , त्रेतायुग में माता सीता और द्वापर युग में द्रौपदी से जुड़ा है तार।*

- Advertisement -

छठ पूजा 2024 ,आखिर क्यों महिलाएं करती हैं महा छठ व्रत , त्रेतायुग में माता सीता और द्वापर युग में द्रौपदी से जुड़ा है तार।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*