सुलतानपुर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही, देखे रिपोर्ट।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 10

- Advertisement -

*प्रेस नोट*
*दिनांक- 26.11.2024*
*जनपद- सुलतानपुर*

*श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर, श्री सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही*

- Advertisement -

*थाना कुडवार*
थाना कुडवार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 244/24 धारा 109 बी0एन0एस0 से संबन्धित अभियुक्त सैफ पुत्र मकबूल निवासी ग्राम धरावां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को हिरासत पुलिस में लेकर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम :-* 1. प्र0नि0 श्री चन्द्रभान वर्मा
2. हे0का0 उपेन्द्र कुमार सिंह
3. का0 रोहित कुमार

*थाना करौदीकला*
थाना करौदीकला पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 224/2024 धारा 303/317(2) BNS से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्त रोहित पुत्र बल्लू निवासी ग्राम अमरेमऊ थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष को समय करीब 12.05 बजे ग्राम अमरेमऊ व एक नफर बाल अपचारी रोहित उर्फ शिवम उपाध्याय पुत्र सूबेदार उपाध्याय निवासी ग्राम पहाड़पुर स्थलवा थाना करौदीकला जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 16 वर्ष को थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया ।

*बरामदगी माल*-
02 जोड़ी कान का झुमका पीली धातु, 02 पीस लाकेट पीली धातु , 02 पीस छागल सफेद धातु , 02 जोड़ी पायल सफेद धातु, 05 पीस बिछिया/मीना सफेद धातु व 14000 रुपये नगद ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:-*
1. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र प्रताप
2. का0 रवि राय
3. का0 महेन्द्र पाल
4. का0 चन्द्रदीप कुमार

*सुलतानपुर न्यूज़ :- आये दिन कटका बाजार में लग रहा है भयंकर जाम, जिम्मेदार बने मौन।*

सुलतानपुर न्यूज़ :- आये दिन कटका बाजार में लग रहा है भयंकर जाम, जिम्मेदार बने मौन।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*