सुलतानपुर न्यूज़ :- मंगलवार को दो महिलाओं की डेंगू से संदेहास्पद हुई मौत।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 99

- Advertisement -

सुलतानपुर – डेंगू में लापरवाही, गई शिक्षिका की जान !

भदैय्यां ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भुस्का की शिक्षिका कल्पना वर्मा का निधन।

- Advertisement -

डेंगू डिटेक्ट होने के बावजूद दो दिन से हॉस्पिटल जाने के बजाय घर में ही रहकर इलाज करती रहीं।

देर रात्रि वोमिट बढ़ जाने के बाद मंगलवार की सुबह हुआ निधन।

*मंगलवार को दो महिलाओं की डेंगू से हुई मौत!*

*डेंगू से सर्राफ की पत्नी का निधन!*

*हालत नाजुक होने पर 24 घण्टे पूर्व परिजन ले गए थे लखनऊ!*
————————-
*प्रकरण:-01*
(सुल्तानपुर-स्वतंत्र चेतना) डेंगू जानलेवा होता जा रहा है।24 घण्टे के भीतर शिक्षिका समेत दो की मौत हो गयी। बताते चलें कि बीती रात शहर के चौक स्थित हनुमानगढ़ी के निकट कैसर जनरल स्टोर की दुकान के सामने वरुण सर्राफ की पत्नी किरण अग्रहरि (56) का डेंगू की बीमारी से निधन हो गया।। हालत खराब हुई तो सोमवार को परिजन मरीज को राजधानी लखनऊ स्थित अपोलो अस्पताल ले गए।लेकिन बीती रात हुआ किरण का निधन हो गया।यहां सुल्तानपुर में वह एक निजी चिकित्सक से इलाज करवा रहीं थी।
*प्रकरण:-02*
—————-
*डेंगू में लापरवाही, गई शिक्षिका की जान !*
भदैय्यां ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भुस्का की शिक्षिका कल्पना वर्मा का निधन।
डेंगू डिटेक्ट होने के बाद दो दिन से दवा खा रही थी। मंगलवार की सुबह हुआ निधन।

*सुलतानपुर न्यूज़ :- खाद्य विभाग की टीम ने शहर के कई मेडिकल स्टोरों पर किया जांच*

सुलतानपुर न्यूज़ :- खाद्य विभाग की टीम ने शहर के कई मेडिकल स्टोरों पर किया जांच