सुलतानपुर न्यूज़ :- बूथ के निरीक्षण में पहुंचे कमिश्नर व तहसीलदार ने प्रा. स्कूल में बच्चों को गणित के कराए सवाल हल।

Sultanpur News, Sultanpur News Today, Sultanpur News Live , Sultanpur Latest News Today , Sultanpur News In Updated Hindi ,

0 251

- Advertisement -

बूथ के निरीक्षण में पहुंचे कमिश्नर व तहसीलदार ने स्कूल के बच्चों को पढ़ाया गणित का पाठ।

सुलतानपुर- कूरेभार विकास क्षेत्र के चिन्हित पांच बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे अपर आयुक्त प्रशासन व तहसीलदार जयसिंहपुर मयंक मिश्र द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षक के दौरान जब इरुल न्याय पंचायत के कंपोजिट विद्यालय इरुल पहुंचे।बच्चों को देख तहसीलदार व कमिश्नर अध्यापक की भूमिका में बच्चों से सवाल किया और गणित के कई सवाल हल करना भी सिखाया।कमिश्नर ने बच्चों से भिन्न के सवाल पूछे और ब्लैक बोर्ड पर भिन्न के सवाल को भी हल कर दिखाया। दोनों अधिकारी लगभग एक घंटे तक अध्यापक की भूमिका में स्कूल के बच्चों को पढ़ाते रहे। मौके पर सुपर वाइजर (जिला अध्यक्ष लेखपाल संघ ) राधेश्याम शुक्ल, एडीओ पंचायत प्रकाश मिश्र , बीएलओ वाशुदेव समेत शिक्षक व स्कूल के बच्चे मौजूद रहे।

- Advertisement -

*सुल्तानपुर। सिलेंडर ब्लास्ट मामले में पति पत्नी की हुई मौत ,भाभी का चल रहा है इलाज*

सुल्तानपुर। सिलेंडर ब्लास्ट मामले में पति पत्नी की हुई मौत ,भाभी का चल रहा है इलाज।

*पूरी खबर देखने के लिए KD NEWS SULTANPUR चैनल करें सब्सक्राइब।*